पुणे: महाराष्ट्र के बारामती में एक संगठन की बैठक के दौरान अचानक अस्वस्थ महसूस होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार की तुरंत एक डॉक्टर ने जांच की. जांच के बाद डॉक्टर ने शरद पवार को आराम करने की सलाह दी है. एनसीपी अध्यक्ष पवार विद्या प्रतिष्ठान की बैठक के लिए आये थे. इसी दौरान अचानक उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की. शरद पवार शुक्रवार रात से बारामती के दौरे पर हैं.
हर साल दिवाली के मौके पर शरद पवार अपने परिवार के साथ बारामती में होते हैं. वह सुबह करीब 10:00 बजे गोविंदबाग स्थित अपने आवास से कृषि विकास ट्रस्ट से मिलने गए थे. फिर शाम 4 बजे जब शरद पवार विद्या प्रतिष्ठान की बैठक के लिए विद्या प्रतिष्ठान गए तो अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई. उन्होंने बेटी सांसद सुप्रिया सुले को इस बारे में बताया. सांसद सुले ने तुरंत हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश भोइते, डॉ. सनी शिंदे को बुलाया और पवार की जांच की.
डॉक्टर ने पवार का ईसीजी लिया. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि लगातार कार्यक्रमों और आराम की कमी के कारण पवार थक गए हैं. डॉक्टर ने पवार को आराम करने की सलाह दी है. इसके चलते कहा जा रहा है कि शरद पवार का रविवार को होने वाला पुरंदर दौरे का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. विद्या प्रतिष्ठान संस्था की वार्षिक आम बैठक शुक्रवार को वीआईटी बारामती में आयोजित की गई.
इस बैठक में विद्या प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शरद पवार शामिल हुए. हालांकि इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार नहीं आये. इस बैठक में अशोक प्रभुणे, सांसद सुप्रिया सुले, प्रताप पवार, योगेन्द्र पवार, सुनेत्रा पवार और अन्य ट्रस्टी मौजूद थे. रविवार को शरद पवार का पुरंदर तालुका के नीरा और सासवड में किसान यात्रा कार्यक्रम था. लेकिन शरद पवार को असहज महसूस होने के कारण उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.