ETV Bharat / bharat

एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी दानिश मर्चेंट को कस्टडी में लिया - Dawood Ibrahim aide Danish Chikna into custody

एनसीबी ने दक्षिण मुंबई में मादक पदार्थों की फैक्टरी चला रहे दाऊद इब्राहिम से सहयोगी दानिश मर्चेंट को कस्टडी में लिया है. एनसीबी के मुताबिक मुंबई, ठाणे और अन्य स्थानों पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स जब्त किए गए हैं.

दानिश मर्चेंट
दानिश मर्चेंट
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:35 AM IST

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से सहयोगी दानिश चिकना उर्फ दानिश मर्चेंट को कस्टडी में लिया है. दानिश चिंकू पठान मॉड्यूल का हिस्सा रह चुका है. एनसीबी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि मुंबई, ठाणे और अन्य स्थानों पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स जब्त किया गया है.

जानकारी के अनुसार, दानिश मर्चेंट दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में मादक पदार्थों की फैक्टरी चला रहा था. एनसीबी के एक दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से कुछ दिन पहले दानिश मर्चेंट को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे मुंबई लाया गया.

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका भागने की फिराक में थे अर्जुन रामपाल : एनसीबी

सूत्रों ने बताया कि डोंगरी इलाके में पिछले कुछ महीनों में कई छापे मारने के बाद एनसीबी दानिश मर्चेंट की तलाश में थी, जो मादक पदार्थों की फैक्टरी चलाता था. उन्होंने बताया कि एनसीबी ने आरोपी व्यक्ति की कार से कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी बरामद किए थे.

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से सहयोगी दानिश चिकना उर्फ दानिश मर्चेंट को कस्टडी में लिया है. दानिश चिंकू पठान मॉड्यूल का हिस्सा रह चुका है. एनसीबी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि मुंबई, ठाणे और अन्य स्थानों पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स जब्त किया गया है.

जानकारी के अनुसार, दानिश मर्चेंट दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में मादक पदार्थों की फैक्टरी चला रहा था. एनसीबी के एक दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से कुछ दिन पहले दानिश मर्चेंट को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे मुंबई लाया गया.

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका भागने की फिराक में थे अर्जुन रामपाल : एनसीबी

सूत्रों ने बताया कि डोंगरी इलाके में पिछले कुछ महीनों में कई छापे मारने के बाद एनसीबी दानिश मर्चेंट की तलाश में थी, जो मादक पदार्थों की फैक्टरी चलाता था. उन्होंने बताया कि एनसीबी ने आरोपी व्यक्ति की कार से कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी बरामद किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.