ETV Bharat / bharat

दाऊद के भाई इकबाल कासकर काे एनसीबी ने हिरासत में लिया - इकबाल कासकर

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक अदालत ने माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर (Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar) को मादक पदार्थ मामले में एक दिन के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया है.

दाऊद
दाऊद
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 5:53 PM IST

ठाणे/मुंबई : मजिस्ट्रेट एम एम माली ने शुक्रवार को एनसीबी को कासकर को हिरासत में लेने की अनुमति प्रदान की. हाल में 27 किलोग्राम चरस की जब्ती के बाद कासकर की कथित संलिप्तता के संकेत मिले थे.

27 किलोग्राम चरस जब्ती मामले में कथित ताैर पर संलिप्त

एनसीबी (NCB) अधिकारियों ने मामले में पूछताछ के लिए उसकी एक दिन की हिरासत का अनुरोध किया था. एनसीबी ने 27 किलोग्राम चरस जब्ती के दो मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान यह पता चला कि जम्मू कश्मीर से मादक पदार्थ मंगाए गए थे. मामले में ठाणे जेल में बंद कासकर की कथित भूमिका का पता चला, जिसके बाद उसकी हिरासत प्रदान करने का अनुरोध किया गया.
कासकर मुंबई में रियल एस्टेट कारोबार संभालता था

मजिस्ट्रेट ने एनसीबी को एक दिन की हिरासत प्रदान करते हुए कहा कि रिमांड रिपोर्ट (remand report) और केस डायरी (case diary) पर विचार करते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि मामला गंभीर प्रकृति का है. इसलिए पूछताछ को लेकर उचित अवसर प्रदान करने की जरूरत है. ठाणे पुलिस के वसूली रोधी प्रकोष्ठ ने 2017 में कासकर को वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था. उसे 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर लाया गया था. कासकर के बारे में बताया जाता है कि वह मुंबई में अपने भाई के रियल एस्टेट कारोबार का संचालन करता था.

इसे भी पढ़ें : एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी दानिश मर्चेंट को कस्टडी में लिया
ठाणे पुलिस ने कासकर के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) कानून के तहत मामला दर्ज किया था.
(पीटीआई-भाषा)

ठाणे/मुंबई : मजिस्ट्रेट एम एम माली ने शुक्रवार को एनसीबी को कासकर को हिरासत में लेने की अनुमति प्रदान की. हाल में 27 किलोग्राम चरस की जब्ती के बाद कासकर की कथित संलिप्तता के संकेत मिले थे.

27 किलोग्राम चरस जब्ती मामले में कथित ताैर पर संलिप्त

एनसीबी (NCB) अधिकारियों ने मामले में पूछताछ के लिए उसकी एक दिन की हिरासत का अनुरोध किया था. एनसीबी ने 27 किलोग्राम चरस जब्ती के दो मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान यह पता चला कि जम्मू कश्मीर से मादक पदार्थ मंगाए गए थे. मामले में ठाणे जेल में बंद कासकर की कथित भूमिका का पता चला, जिसके बाद उसकी हिरासत प्रदान करने का अनुरोध किया गया.
कासकर मुंबई में रियल एस्टेट कारोबार संभालता था

मजिस्ट्रेट ने एनसीबी को एक दिन की हिरासत प्रदान करते हुए कहा कि रिमांड रिपोर्ट (remand report) और केस डायरी (case diary) पर विचार करते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि मामला गंभीर प्रकृति का है. इसलिए पूछताछ को लेकर उचित अवसर प्रदान करने की जरूरत है. ठाणे पुलिस के वसूली रोधी प्रकोष्ठ ने 2017 में कासकर को वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था. उसे 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर लाया गया था. कासकर के बारे में बताया जाता है कि वह मुंबई में अपने भाई के रियल एस्टेट कारोबार का संचालन करता था.

इसे भी पढ़ें : एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी दानिश मर्चेंट को कस्टडी में लिया
ठाणे पुलिस ने कासकर के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) कानून के तहत मामला दर्ज किया था.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.