मुंबई : ड्रग तस्कराें के खिलाफ कार्रवाई करने गई एनसीबी की टीम पर तस्कराें ने हमला कर दिया. इसमें 4 एनसीबी अधिकारी घायल हाे गए. इनमें से एक अधिकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सबसे पहले एनसीबी के एक अधिकारी काे विदेशी ड्रग डीलरों ने निशाना बनाया.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को सूचना मिली थी कि मानखुर्द इलाके (Mankhurd area) में बड़ी संख्या में ड्रग्स का कारोबार हो रहा है.
इस इलाके में चार से पांच विदेशी नागरिक ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे. वह रोज शाम 7 से 10 बजे तक अपना धंधा चलाते थे. सूचना के अनुसार वानखाड़े ने अपनी टीम के साथ कल (गुरुवार) शाम को छापेमारी अभियान चलाया था. इस दाैरान हथियारबंद ड्रग तस्कर ने एनसीबी के दस्ते पर हमला कर दिया.
हमले में एनसीबी अधिकारी श्रीकांत राउत गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दाैरान अमोल मोरे, प्रमोद मोरे, किरण रेवलकर और समीर सालेकर भी माैजूद थे.
श्रीकांत राउत के सिर में गंभीर चोट आई है. इस दाैरान एनसीबी अधिकारियों ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में एनसीबी के अधिकारियों ने करीब एक करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त की हैं. इसमें कोकीन, एमडी जैसे ड्रग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली हवाई अड्डे से हेराेइन के साथ विदेशी तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
इस अभियान में एक नाइजीरियाई मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है.