ETV Bharat / bharat

मुंबई में एनसीबी का अभियान, ड्रग्स बेचने के आरोप में मनोचिकित्सक गिरफ्तार - स्वापक नियंत्रण ब्यूरो

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में मुंबई के एक प्रसिद्ध अस्पताल में काम करने वाले एक मनोचिकित्सक को गिरफ्तार (Psychiatrist arrested ) किया है.

मुंबई के मझगांव क्षेत्र एनसीबी का अभियान
मुंबई के मझगांव क्षेत्र एनसीबी का अभियान
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 2:53 PM IST

मुंबई : एनसीबी ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में मुंबई के एक प्रसिद्ध अस्पताल में काम करने वाले एक मनोचिकित्सक को गिरफ्तार (psychologist arrested ) किया है. इसके लिए एनसीबी ने मनोचिकित्सक के घर पर छापेमारी की.

आरोपी की पहचान रहमीन छड़ानिया के रूप में हुई है. उसने मझगांव इलाके में इस कारोबार को कर रहा था.

इससे पहले मंगलवार को एनसीबी मनोचिकित्सक के घर पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर 10 किलोग्राम हशीश से भरा ब्राउनी केक और बड़ी मात्रा में अफीम जब्त की थी.

एनसीबी के अधिकारी ने बताया था कि छड़ानिया चरस, हशीश और अफीम के मिश्रण वाले ऐसे केक बना रहा था. वह शहर में पार्टियों की मेजबानी करने वाले हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को इसकी आपूर्ति कर रहा था. छड़ानिया की पूछताछ के बाद रमजान शेख की गिरफ्तारी हुई, जिससे वह चरस और हशीश खरीदता था. शेख को सोमवार देर रात क्रॉफर्ड मार्केट से 50 ग्राम हशीश के साथ पकड़ा गया.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- आतंकियों के मददगार को एटीएस ने पकड़ा, इंजीनियरिंग के चार छात्र भी रडार पर

एक अन्य अभियान में, चुकउ एमेका ओगबोमा उर्फ ​​माइकल के रूप में पहचाने गए एक नाइजीरियाई नागरिक को पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा से कोकीन के साथ पकड़ा गया.

अधिकारी ने बताया कि वह नाइजीरिया में स्थित एक गिरोह के निर्देश पर यहां ड्रग्स पहुंचा रहा था. जब्त की गई नशीली दवा पेरू, चिली और ब्राजील से मंगवाई गई एक खेप का हिस्सा है. इस गिरोह में शामिल और लोगों को गिरफ्तार करने और विदेश से संचालित होने वाली गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए छानबीन जारी है.

मुंबई : एनसीबी ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में मुंबई के एक प्रसिद्ध अस्पताल में काम करने वाले एक मनोचिकित्सक को गिरफ्तार (psychologist arrested ) किया है. इसके लिए एनसीबी ने मनोचिकित्सक के घर पर छापेमारी की.

आरोपी की पहचान रहमीन छड़ानिया के रूप में हुई है. उसने मझगांव इलाके में इस कारोबार को कर रहा था.

इससे पहले मंगलवार को एनसीबी मनोचिकित्सक के घर पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर 10 किलोग्राम हशीश से भरा ब्राउनी केक और बड़ी मात्रा में अफीम जब्त की थी.

एनसीबी के अधिकारी ने बताया था कि छड़ानिया चरस, हशीश और अफीम के मिश्रण वाले ऐसे केक बना रहा था. वह शहर में पार्टियों की मेजबानी करने वाले हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को इसकी आपूर्ति कर रहा था. छड़ानिया की पूछताछ के बाद रमजान शेख की गिरफ्तारी हुई, जिससे वह चरस और हशीश खरीदता था. शेख को सोमवार देर रात क्रॉफर्ड मार्केट से 50 ग्राम हशीश के साथ पकड़ा गया.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- आतंकियों के मददगार को एटीएस ने पकड़ा, इंजीनियरिंग के चार छात्र भी रडार पर

एक अन्य अभियान में, चुकउ एमेका ओगबोमा उर्फ ​​माइकल के रूप में पहचाने गए एक नाइजीरियाई नागरिक को पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा से कोकीन के साथ पकड़ा गया.

अधिकारी ने बताया कि वह नाइजीरिया में स्थित एक गिरोह के निर्देश पर यहां ड्रग्स पहुंचा रहा था. जब्त की गई नशीली दवा पेरू, चिली और ब्राजील से मंगवाई गई एक खेप का हिस्सा है. इस गिरोह में शामिल और लोगों को गिरफ्तार करने और विदेश से संचालित होने वाली गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए छानबीन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.