श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने टी-20 विश्व कप मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर राजौरी (जम्मू-कश्मीर) में एक ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन को हटाए जाने के कदम की आलोचना की.
पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष शमीमा फिरदौस ने राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन के पद पर तैनात साफिया मजीद को बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई को 'बेतुका और अनुचित' करार दिया.
फिरदौस ने आरोप लगाया कि यह घटना 'हमारे लोगों के साथ किए जाने वाले असाधारण व्यवहार का एक और उदाहरण है.'
साफिया मजीद को व्हाट्सएप पर पाकिस्तान की जीत का स्टेटस लगाने के आरोप में गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया था.
आईसीसी टी-20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- महबूबा ने पूछा- पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों, सहवाग ने दिया कुछ ऐसा जवाब
बताया जा रहा है कि राजौरी मेडिकल कॉलेज की ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन साफिया मजीद ने अपने व्हाट्सएप पर पाक की जीत का स्टेटस लगाया और वीडियो बनाकर उसे वायरल किया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को वीडियो भेजा गया और साफिया पर कार्रवाई की मांग की गई थी. गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन ने महिला कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था.
(पीटीआई-भाषा)