ETV Bharat / bharat

पर्यावरण विभाग ने NBCC पर ठोंका 1 करोड़ का जुर्माना, बैन के बावजूद चल रहा था काम - nbcc पर एक करोड़ का जुर्माना

नेताजी सुभाष नगर में रातों रात कंस्ट्रक्शन वर्क किया जा रहा था. इस कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई हैं, और साथ ही राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC )पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Minister Gopal Rai
मंत्री गोपाल राय
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार लगातार सख्त कदम उठाए हुए है. दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण के चलते सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कार्य पर रोक लगी हुई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले गैर जरूरी सेवाओं की ट्रकों को छोड़ अन्य सभी ट्रकों के आवागमन पर बैन लगा हुआ है. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC ) लगातार नियमों का उल्लंघन कर रही है, इसको देखते हुए पर्यावरण विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment minister Gopal Rai) ने कहा NBCC (national buildings construction corporation) के अधिकारियों के साथ आज बैठक हुई. इसमें पता चला कि नेताजी सुभाष नगर में रात को काम किया जा रहा था. इस कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और साथ ही NBCC (राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक कंस्ट्रक्शन कार्यों पर कोई फैसला नहीं ले लिया जाता है अगर दोबारा उल्लंघन होते हुए पाया जाएगा तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC) की इस साइट पर पर्यावरण विभाग के द्वारा छापा मारा गया था. उस वक्त भी एनबीसीसी को निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा गया था.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने की समीक्षा बैठक, छठी से ऊपर की कक्षाएं खोलने का मिला प्रस्ताव

बता दें कि इससे पहले 13 दिसंबर को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर जो इमरजेंसी कदम उठाए गए थे, जिनमें स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी बंद रखना महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से पर्यावरण विभाग को एक प्रस्ताव मिला है. जिसमें छठी से ऊपर की क्लास को तत्काल खोले जाने की बात कही गई और 20 दिसंबर से प्राइमरी से की क्लास को खोलने की बात कही गई है.

नई दिल्ली: प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार लगातार सख्त कदम उठाए हुए है. दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण के चलते सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कार्य पर रोक लगी हुई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले गैर जरूरी सेवाओं की ट्रकों को छोड़ अन्य सभी ट्रकों के आवागमन पर बैन लगा हुआ है. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC ) लगातार नियमों का उल्लंघन कर रही है, इसको देखते हुए पर्यावरण विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment minister Gopal Rai) ने कहा NBCC (national buildings construction corporation) के अधिकारियों के साथ आज बैठक हुई. इसमें पता चला कि नेताजी सुभाष नगर में रात को काम किया जा रहा था. इस कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और साथ ही NBCC (राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक कंस्ट्रक्शन कार्यों पर कोई फैसला नहीं ले लिया जाता है अगर दोबारा उल्लंघन होते हुए पाया जाएगा तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC) की इस साइट पर पर्यावरण विभाग के द्वारा छापा मारा गया था. उस वक्त भी एनबीसीसी को निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा गया था.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने की समीक्षा बैठक, छठी से ऊपर की कक्षाएं खोलने का मिला प्रस्ताव

बता दें कि इससे पहले 13 दिसंबर को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर जो इमरजेंसी कदम उठाए गए थे, जिनमें स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी बंद रखना महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से पर्यावरण विभाग को एक प्रस्ताव मिला है. जिसमें छठी से ऊपर की क्लास को तत्काल खोले जाने की बात कही गई और 20 दिसंबर से प्राइमरी से की क्लास को खोलने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.