ETV Bharat / bharat

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने मुखबिर होने के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है और शव को बीच सड़क पर फेंक दिया.

Naxals kill villager in kanker
मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 5:46 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण की हत्या (Villager killed in Koylibeda in Kanker) कर दी और उसका शव कोयलीबेड़ा से मरकानार मार्ग पर बीच सड़क पर फेंक दिया. शव के ऊपर एक नक्सल पर्चा भी देखा गया है. जिसमें युवक को पुलिस का गुंडा और जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की मुखबिरी करने की बात लिखी गई है. रावघाट एरिया कमेटी ने ग्रामीण की हत्या करने की बात कबूल की है.

बता दें, एक दिन पहले ही बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में पास्टर की हत्या कर दी थी. मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंगमपल्ली गांव में हुई पास्टर की हत्या की जिम्मेदारी नक्सली संगठन ने ली है. मद्देड़ नक्सली एरिया कमेटी (Madder Maoist Area Committee) ने विज्ञप्ति जारी करके पास्टर की हत्या करने की बात कबूली है. कमेटी के मुताबिक पास्टर पुलिस की मुखबिरी में शामिल था. मद्देड एरिया कमेटी के जारी विज्ञप्ति में उल्लेख करते हुए कहा कि अंगमपल्ली गांव का यालम शंकर वर्ष 2018 से ही नक्सलियों के खिलाफ काम कर रहा था. शंकर ने विरोधी बनकर पुलिस के लिए काम किया है.

नक्सलियों ने विज्ञप्ति में क्या लिखा?
नक्सलियों ने विज्ञप्ति में लिखा कि मृतक यालम शंकर नक्सली गतिविधि (Deceased Yalam Shankar Naxalite Activity) की जानकारी मद्देड़ थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को दिया करता था. विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि ग्रामीणों को धमकाकर यालम ने कई जानकारियां इकट्ठा की थीं और पुलिस तक पहुंचाई.

यह भी पढ़ें- बस्तर में नक्सलियों के निशाने पर क्यों हैं ग्रामीण?

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण की हत्या (Villager killed in Koylibeda in Kanker) कर दी और उसका शव कोयलीबेड़ा से मरकानार मार्ग पर बीच सड़क पर फेंक दिया. शव के ऊपर एक नक्सल पर्चा भी देखा गया है. जिसमें युवक को पुलिस का गुंडा और जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की मुखबिरी करने की बात लिखी गई है. रावघाट एरिया कमेटी ने ग्रामीण की हत्या करने की बात कबूल की है.

बता दें, एक दिन पहले ही बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में पास्टर की हत्या कर दी थी. मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंगमपल्ली गांव में हुई पास्टर की हत्या की जिम्मेदारी नक्सली संगठन ने ली है. मद्देड़ नक्सली एरिया कमेटी (Madder Maoist Area Committee) ने विज्ञप्ति जारी करके पास्टर की हत्या करने की बात कबूली है. कमेटी के मुताबिक पास्टर पुलिस की मुखबिरी में शामिल था. मद्देड एरिया कमेटी के जारी विज्ञप्ति में उल्लेख करते हुए कहा कि अंगमपल्ली गांव का यालम शंकर वर्ष 2018 से ही नक्सलियों के खिलाफ काम कर रहा था. शंकर ने विरोधी बनकर पुलिस के लिए काम किया है.

नक्सलियों ने विज्ञप्ति में क्या लिखा?
नक्सलियों ने विज्ञप्ति में लिखा कि मृतक यालम शंकर नक्सली गतिविधि (Deceased Yalam Shankar Naxalite Activity) की जानकारी मद्देड़ थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को दिया करता था. विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि ग्रामीणों को धमकाकर यालम ने कई जानकारियां इकट्ठा की थीं और पुलिस तक पहुंचाई.

यह भी पढ़ें- बस्तर में नक्सलियों के निशाने पर क्यों हैं ग्रामीण?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.