सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के एलमागुंडा सीआरपीएफ कैंप में नक्सलियों ने फायरिंग (Naxalites attack in CRPF camp elmagunda Sukma ) की है. नक्सलियों की फायरिंग में तीन जवान घायल हुए हैं. इस कैंप को एक महीने पहले ही खोला गया है. इस कैंप पर सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. अचानक हुए इस हमले के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग निकले.
तीन जवान घायल, हालत खतरे से बाहर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए CRPF के नए पुलिस कैंप पर हमला बोल दिया. नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के 3 जवान घायल हुए हैं. हालांकि तीनों ही जवानों को मामूली चोट आई है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने दावा किया है कि जवानों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों के भी घायल होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस नए कैंप में UBGL (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर) से भी हमला किया, साथ ही ग्रेनेड भी दागे, लेकिन कैंप को कोई नुकसान नही पहुंचा. एसपी ने बताया कि इस कैंप को हाल ही में खोला गया है.
ये भी पढ़ें - नक्सलियों का दुस्साहस, चार लोगों की ली जान, घर को बम से उड़ाया
मुठभेड़ में नक्सलियों के भी घायल होने का दावा
एलमागुंडा में खोले गए CRPF सेकेंड बटालियन का यह नया कैंप चिन्तागुफा से करीब 12 किमी और सीआरपीएफ कैंप मीनपा से लगभग 5 किमी दूरी पर मौजूद है. ऐसे में नक्सलियों ने इस नए कैंप को निशाना बनाया और यहां मौजूद जवानों पर फायरिंग की. हालांकि जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग भी की. इस दौरान सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के 3 जवान घायल हो गए हैं. इनमें हेड कांस्टेबल हेमन्त चौधरी, आरक्षक बसप्पा और आरक्षक ललित बाघ शामिल हैं. फिलहाल इनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. जवानों की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. इधर मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग निकले. सुकमा एसपी ने दावा किया है कि पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. सर्चिंग के दौरान घटनास्थल में खून के धब्बे भी देखे गए हैं.