ETV Bharat / bharat

Naxalite terror in Narayanpur : नक्सलियों ने पर्चा जारी कर नेताओं के मर्डर की धमकी दी, लोगों में दहशत !

नारायणपुर के ओरछा और कुकड़ाझोर में नक्सलियों ने बैनर चिपकाकर नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने तीन जनप्रतिनिधियों के नाम लिखकर उनके नाम अपनी अंतिम चेतावनी छोड़ी है. साथ ही साथ दूसरे पर्चे में ग्रामीणों को आखिरी चेतावनी दी गई है. narayanpur latest news

Naxalite terror in Narayanpur
नारायणपुर में नक्सली दहशत
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 4:47 PM IST

नारायणपुर : नक्सलियों ने जिले में दो अलग अलग जगह बैनर पोस्टर और पर्चे फेक कर चेतावनी दी है.इसमें विकासखंड ओरछा के सप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने पर्चे फेंके. जिसमें छोटेडोंगर के सरपंच हरिमाझी, बैदराज और कोमल मांझी को गलती स्वीकार नहीं करने पर नेता सागर साहू के जैसे जान मारने की धमकी नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन कमेटी ने दी हैं. शनिवार को पोस्टर बैनर जारी कर नक्सलियों ने यह धमकी जारी की है.

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को भी धमकी : नारायणपुर विकासखंड के जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम बोरंड में सोलर वाटर टैंक पर नक्सलियों ने बैनर चस्पा किया है. इस बैनर में नक्लियों ने सरपंच सचिव और अन्य नेताओं को चेतावनी दी है. उन्हें सदा जीवन जीने की हिदायत दी गई है. यह पर्चे और बैनर नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के समदू के नाम से चस्पा किए गए हैं. ये पूरा मामला कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र का है जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर दी अंतिम चेतावनी : नारायणपुर नक्सल प्रभावित जिला है जिले में नक्सलियों के आतंक का असर जगह जगह देखने को मिल रहा है.नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर क्षेत्र में नक्सली दहशत बनाए रखने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रखते है. छोटेडोंगर में भाजपा नेता सागर साहू की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली थी.

नक्सलियों की करतूत से लोगों में दहशत : नक्सलियों की इस करतूत से लोगों में काफी दहशत है. निको माइनिंग कंपनी के एजेंट को भी नक्सलियों ने धमकी दी है. इस कंपनी में काम करने वाले वैदराज, कोमल मांझी और हरीराम मांझी को दलाल बताते हुए. जनता के सामने आकर अपनी गलती मानने को कहा है.ऐसा नहीं करने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई है.

ये भी पढ़ें- हत्या के आरोपी तीन वांटेड नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों ने पर्चे में क्या लिखा : पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी और नेलनार एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर लिखा है कि '' आमदाई खदान के दलाल निको कंपनी के एजेंट काम करने वाले वैदराज, कोमल मांझी और हरीराम मांझी इन तीनों को जनता के सामने आकर अपनी गलती को मानना होगा. नहीं मानने पर भाजपा नेता सागर साहू की जैसी मौत की सजा मिलेगी.और भी लोग इनके जैसे दलाल का काम ना करें.'' यह फरमान जारी कर मौत की सजा देने नक्सलियों ने ओरछा थाना क्षेत्र में पोस्टर लगाकर चेतावनी दी है.

नारायणपुर : नक्सलियों ने जिले में दो अलग अलग जगह बैनर पोस्टर और पर्चे फेक कर चेतावनी दी है.इसमें विकासखंड ओरछा के सप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने पर्चे फेंके. जिसमें छोटेडोंगर के सरपंच हरिमाझी, बैदराज और कोमल मांझी को गलती स्वीकार नहीं करने पर नेता सागर साहू के जैसे जान मारने की धमकी नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन कमेटी ने दी हैं. शनिवार को पोस्टर बैनर जारी कर नक्सलियों ने यह धमकी जारी की है.

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को भी धमकी : नारायणपुर विकासखंड के जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम बोरंड में सोलर वाटर टैंक पर नक्सलियों ने बैनर चस्पा किया है. इस बैनर में नक्लियों ने सरपंच सचिव और अन्य नेताओं को चेतावनी दी है. उन्हें सदा जीवन जीने की हिदायत दी गई है. यह पर्चे और बैनर नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के समदू के नाम से चस्पा किए गए हैं. ये पूरा मामला कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र का है जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर दी अंतिम चेतावनी : नारायणपुर नक्सल प्रभावित जिला है जिले में नक्सलियों के आतंक का असर जगह जगह देखने को मिल रहा है.नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर क्षेत्र में नक्सली दहशत बनाए रखने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रखते है. छोटेडोंगर में भाजपा नेता सागर साहू की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली थी.

नक्सलियों की करतूत से लोगों में दहशत : नक्सलियों की इस करतूत से लोगों में काफी दहशत है. निको माइनिंग कंपनी के एजेंट को भी नक्सलियों ने धमकी दी है. इस कंपनी में काम करने वाले वैदराज, कोमल मांझी और हरीराम मांझी को दलाल बताते हुए. जनता के सामने आकर अपनी गलती मानने को कहा है.ऐसा नहीं करने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई है.

ये भी पढ़ें- हत्या के आरोपी तीन वांटेड नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों ने पर्चे में क्या लिखा : पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी और नेलनार एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर लिखा है कि '' आमदाई खदान के दलाल निको कंपनी के एजेंट काम करने वाले वैदराज, कोमल मांझी और हरीराम मांझी इन तीनों को जनता के सामने आकर अपनी गलती को मानना होगा. नहीं मानने पर भाजपा नेता सागर साहू की जैसी मौत की सजा मिलेगी.और भी लोग इनके जैसे दलाल का काम ना करें.'' यह फरमान जारी कर मौत की सजा देने नक्सलियों ने ओरछा थाना क्षेत्र में पोस्टर लगाकर चेतावनी दी है.

Last Updated : Mar 4, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.