दंतेवाड़ा : कटेकल्याण इलाके में डीआरजी के जवानों ने पांच लाख के एक इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार (Five lakh bounty naxalite killed during encounter in Dantewada) गिराया. एएसपी योगेश पटेल ने इसकी पुष्टि करते बताया कि '' टीम रूटीन गश्त पर निकली थी. तभी शाम करीब चार बजे नक्सलियों ने फोर्स पर हमला किया. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी थमने के बाद एरिया सर्चिंग पर एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर माडवी कोसा (Katekalyan Area Committee member Madvi cursed) के रूप में की गई. जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक फोर्स जंगल से लौटी नहीं है और इलाके में सर्चिंग जारी है.
कैसे हुआ ऑपरेशन : दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के एटेपाल के जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी है. जिसके आधार पर दंतेवाड़ा से जवानों की टीम को अलर्ट करने के बाद रवाना किया गया.इस जंगल में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे जवानों की टीम पहुंची. यहां जवानों का नक्सलियों से आमना- सामना होते ही मुठभेड़ शुरू (Naxalite police encounter in Katekalyan of Dantewada) हुई. कुछ देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.
नक्सलियों पर पुलिस पड़ी भारी : जिसके बाद नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले. मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग की गई थी. यहां से एक नक्सली का शव भी बरामद हुआ है. जिसकी पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य माड़वी कोसा के रूप में हुई है. नक्सली के शव को बरामद कर लिया गया है. जवानों की टीम फिलहाल मुठभेड़ वाली जगह पर ही है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.