बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर नक्सली हमला बोला है.Naxalite attack in Bijapur करीब 15 मिनट तक यह मुठभेड़ चली है. Naxalite attack on security forces camp नक्सलियों ने कैंप पर बीजीएल दागे हैं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. Bijapur Maoists fire बीजापुर के पामेड़ में चिंतावागु नदी के किनारे कैंप है. BGL in bijapur यहीं पर नक्सलियों ने अटैक किया.
Automatic हथियारों से नक्सलियों ने किया हमला: बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि "थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत स्थित धरमावरम सीआरपीएफ कैम्प पर माओवादियों ने हमला किया. Naxalite attack in Bijapur मंगलवार को दोपहर 12ः30 से 01ः00 बजे के के बीच माओवादियों ने नदी किनारे से धरमवरम कैम्प पर BGL और automatic हथियारों से फायरिंग की. फायरिंग 10-15 मिनट तक चली. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कारवाई से माओवादी भाग खडे़ हुऐ. Naxalite attack on security forces camp कैम्प में किसी भी प्रकार की कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है. सभी सुरक्षित हैं."
बीते कई दिनों से बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात बढ़ा: बीजापुर में बीते एक सप्ताह में नक्सलियों का उत्पात ज्यादा बढ़ गया है. एक नजर नक्सलियों के हालिया वारदात पर
- एक जनवरी को की ग्रामीण की हत्या: बीजापुर में बीते एक जनवरी 2023 को नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. Bijapur Naxalite incident in Bijapur नक्सलियों के एक समूह ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के मुताबिक " नक्सलियों ने शनिवार की रात तेरम पुलिस थाना क्षेत्र के कुरसमपारा गांव में संजय ताती का उनके घर से अपहरण कर लिया था. Bijapur crime news उसके बाद उनका शव इलाके में एक सड़क के किनारे से बरामद किया गया."
- सड़क निर्माण में लगे ठेकदार और मजदूरों को किया अगवा: बीजापुर में 9 दिन पहले ठेकेदार सहित चार लोग लापता हो गए थे. परिवार वालों का दावा था कि नक्सलियों ने इन्हें अगवा किया है. इनमें से दो लोगों को सोमवार को नक्सलियों ने छोड़ दिया. परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव निवासी निमेंद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग और बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया अब भी लापता हैं.