बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जैगुर धोबापारा से दो नक्सलियों को विस्फोटक सामानों के धर दबोचा. गिरफ्तार दोनों नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. नक्सली मंसूबों और संगठन को लेकर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मदद से किया गिरफ्तार: मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में जांगला जिला पुलिस बल और 222 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थाना जांगला से ग्राम जैगूर की ओर गश्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी. अभियान के दौरान ग्राम जैगुर धोबापारा में 2 नक्सली पुलिस को देखकर भागने लगे. संदिग्ध लोगों को भागता हुआ देखकर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की और दोनों का धर दबोचा. इनमें से एक आरोपी दुलो कुहरामी (33) नक्सली संगठन में भैरमगढ एरिया कमेटी मिलिशिया कमांडर के रूप मे काम किया करता था. वहीं दूसरा नक्सली बुधराम आरकी (35) भी भैरमगढ़ एरिया कमेटी के तहत मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था.
यह भी पढ़ें- Bijapur: बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से मिले ये सामान: नक्सली दुलो कुहरामी के कब्जे 1 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 1 इलेक्ट्रिक स्विच, 2 जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ, 6 पेंसिल बैटरी, 50 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 2 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 3 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 1 स्टील टिफिन डब्बा बरामद किया. वहीं बुधराम आरकी के कब्जे से 1 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 1 इलेक्ट्रिक स्विच, 3 जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ, 6 पेंसिल बैटरी, 60 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 3 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 4 मीटर सेफ्टी फ्यूज बरामद किया गया. थाना जांगला में केस दर्ज करने के बाद दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करके न्यायालय बीजापुर पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया.