मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि समीर को बुधवार को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था.
इससे पहले खान को सुबह लगभग 10 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में प्रवेश करते देखा गया.
ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया था.
इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने बताया कि एनसीबी इस सौदे के बारे में खान का बयान दर्ज करना चाहती है.
खान से पूछताछ की खबर के बाद भाजपा के पूर्व विधायक किरिट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि अब एनसीपी मंत्री के दामाद ड्रग मामले में एनसीबी की जांच के घेरे में.
अगले ट्वीट में उन्होंने एनसीपी नेता से चुप्पी तोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि नवाब मलिक जवाब दो.