ETV Bharat / bharat

नौसेना की फायरिंग में मछुआरा घायल, तमिलनाडु के सीएम ने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया मुद्दा

नौ सेना ने फायरिंग में एक भारतीय मछुआरा घायल हो गया है. उसका नाम के वीरावल है. वह 32 साल का है. घटना उस समय हुई, जब वह अपने नौ अन्य साथियों के साथ मछली पकड़ने आया था. वह कोडियाकराई समुद्री एरिया में बोट लेकर आया था. नौसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बार-बार चेतावनी जारी करने के बावजूद मछुआरे नहीं रुके, इसलिए उन्हें गोली चलानी पड़ी.

नौसेना की फायरिंग में मछुआरा घायल
नौसेना की फायरिंग में मछुआरा घायल
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 9:58 PM IST

चेन्नई : भारतीय नौसेना द्वारा शुक्रवार को समुद्र के बीच में 'चेतावनी फायरिंग' किए जाने के दौरान तमिलनाडु का एक मछुआरा घायल हो गया, जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के एक ट्वीट के अनुसार, नौसेना ने कहा है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद एक संदिग्ध नौका के नहीं रुकने पर उसके पोत ने उक्त नौका का पीछा किया और उसे रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार चेतावनी फायरिंग की.

  • Tamil Nadu | An Indian fisherman, K Veeravel aged 32, was seriously injured in firing by the Sri Lankan Navy. The incident occurred when 10 fishermen including the injured were fishing in Kodiakarai sea area of ​​Pudukottai district: Q Branch Police, CID, Rameswaram

    — ANI (@ANI) October 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीआरओ के अनुसार, गोलीबारी में नौका पर मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रक्षा विभाग के बयान के अनुसार, नौसेना के पोत ने शुक्रवार तड़के भारत-श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास गश्त के दौरान उक्त नौका को देखा था. बयान के अनुसार, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बयान में कहा गया है, 'जहाज के चालक दल ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर के जरिये उसे रामनाड में आईएनएस परांडू पर पहुंचाया गया. आईएनएस परांडू से उसे आगे के इलाज के लिए रामनाथपुरम स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है.

तमिलनाडु सरकार ने घायल व्यक्ति की पहचान के. वीरावल नाम के मछुआरे के रूप में की है, जो मयिलादुथुराई जिले के वनगिरी गांव का रहने वाला है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं. उन्होंने बताया कि वीरावल को मदुरै के एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्होंने अधिकारियों को उसे सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है.

स्टालिन ने मुख्यमंत्री जन कल्याण कोष से वीरावल को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि घटना से उन्हें काफी दुख और पीड़ा हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री से विषय में हस्तक्षेप करने और भारतीय जलक्षेत्र में भारतीय मछुआरों के प्रति सुरक्षा एजेंसियों को अत्यधिक सावधानी व संयम बरतने का निर्देश देने की अपील की है.

तमिलनाडु की मत्स्य पालन मंत्री अनीता राधाकृष्णन ने व्यक्तिगत रूप से उस मछुआरे से मुलाकात की, जो घायल हो गया था. मदुरै के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन से पता चला कि मछुआरे वीरावेल के शरीर में चार गोलियां लगी थीं. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है. मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार गोलियां मछुआरे के पेट और जांघ में लगीं.

ये भी पढ़ें : तेलंगाना : नदी के तेज बहाव में बह गया मछुआरा, देखें वीडियो

चेन्नई : भारतीय नौसेना द्वारा शुक्रवार को समुद्र के बीच में 'चेतावनी फायरिंग' किए जाने के दौरान तमिलनाडु का एक मछुआरा घायल हो गया, जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के एक ट्वीट के अनुसार, नौसेना ने कहा है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद एक संदिग्ध नौका के नहीं रुकने पर उसके पोत ने उक्त नौका का पीछा किया और उसे रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार चेतावनी फायरिंग की.

  • Tamil Nadu | An Indian fisherman, K Veeravel aged 32, was seriously injured in firing by the Sri Lankan Navy. The incident occurred when 10 fishermen including the injured were fishing in Kodiakarai sea area of ​​Pudukottai district: Q Branch Police, CID, Rameswaram

    — ANI (@ANI) October 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीआरओ के अनुसार, गोलीबारी में नौका पर मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रक्षा विभाग के बयान के अनुसार, नौसेना के पोत ने शुक्रवार तड़के भारत-श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास गश्त के दौरान उक्त नौका को देखा था. बयान के अनुसार, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बयान में कहा गया है, 'जहाज के चालक दल ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर के जरिये उसे रामनाड में आईएनएस परांडू पर पहुंचाया गया. आईएनएस परांडू से उसे आगे के इलाज के लिए रामनाथपुरम स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है.

तमिलनाडु सरकार ने घायल व्यक्ति की पहचान के. वीरावल नाम के मछुआरे के रूप में की है, जो मयिलादुथुराई जिले के वनगिरी गांव का रहने वाला है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं. उन्होंने बताया कि वीरावल को मदुरै के एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्होंने अधिकारियों को उसे सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है.

स्टालिन ने मुख्यमंत्री जन कल्याण कोष से वीरावल को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि घटना से उन्हें काफी दुख और पीड़ा हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री से विषय में हस्तक्षेप करने और भारतीय जलक्षेत्र में भारतीय मछुआरों के प्रति सुरक्षा एजेंसियों को अत्यधिक सावधानी व संयम बरतने का निर्देश देने की अपील की है.

तमिलनाडु की मत्स्य पालन मंत्री अनीता राधाकृष्णन ने व्यक्तिगत रूप से उस मछुआरे से मुलाकात की, जो घायल हो गया था. मदुरै के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन से पता चला कि मछुआरे वीरावेल के शरीर में चार गोलियां लगी थीं. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है. मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार गोलियां मछुआरे के पेट और जांघ में लगीं.

ये भी पढ़ें : तेलंगाना : नदी के तेज बहाव में बह गया मछुआरा, देखें वीडियो

Last Updated : Oct 21, 2022, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.