ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र सरकार हमें बेघर भी कर दे तो भी जारी रहेगी लड़ाई : नवनीत राणा - सांसद नवनीत राणा और रवि राणा दिल्ली पहुंचे

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा अपने विधायक पति रवि राणा के साथ आज दिल्ली पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए हमें बेघर भी कर दे तो भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी. उनसे बातचीत की है ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने.

MP Navneet Rana and Ravi Rana
सांसद नवनीत राणा व रवि राणा
author img

By

Published : May 9, 2022, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंची निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने लोकसभा अध्यक्ष से मुंबई में हुए सियासी बवाल पर शिकायत की. इससे पहले दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंचने पर सांसद नवनीत राणा व पति रवि राणा का उनके समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर स्वागत किया.इस अवसर पर ईटीवी भारत से बात करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि जब तक मैं और मेरे पति चार दिन तक मुंबई में थे तब बीएमसी वाले नहीं आए. लेकिन जैसे ही हम दिल्ली के लिए निकले वाले हमारे घर पहुंच गए. हम सरकारी कार्यवाही में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने कहा है कि मेजरमेंट कीजिए और हमारे घर में यदि अतिक्रमण है तो उसे तोड़ दीजिए. हमे मालूम है कि महाराष्ट्र सरकार कोई भी बहाना बनाकर हमारा घर तोड़ेगी.

महाराष्ट्र सरकार हमें बेघर भी कर दे तो भी जारी रहेगी लड़ाई

सांसद ने कहा कि भले ही महाराष्ट्र सरकार अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए हमें बेघर भी कर दे तो भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी. मैं सरकारी कार्रवाई के दौरान भी चुप रहूंगी, हमारा एक ही घर है वह भी तोड़ दिया जाता है तब भी मैं कुछ नहीं बोलूंगी. उन्होंने कहा कि जहां तक बात उद्धव ठाकरे की है वह ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो दो साल तक मुख्यमंत्री दफ्तर में नहीं जाते हैं, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है.

हनुमान चालीसा पढ़ने पर कहीं ना कहीं महाराष्ट्र की राजनीति में आए सियासी भूचाल पर सांसद राणा ने कहा कि जहां तक शिवसेना का सवाल है तो उनके 18 सांसद हैं, लेकिन वे एक सांसद से कैसे डर गए यह अपने आप में एक जवाब है. उन्होंने कहा कि 6 घंटे तक मुझे लॉकअप में खड़ा कर रखा गया और उसके बाद जेल में 27 तारीख को जब डॉक्टर के लिए आग्रह किया तब भी मुझे डॉक्टर नहीं मुहैया कराया गया. बाद में जब डॉक्टर ने देखा तो उन्होंने कहा कि दर्द असहनीय है और अर्जेंट चिकित्सा का होना जरूरी है, मैं उस समय दर्द में थी तब भी चिकित्सा नहीं मुहैया कराई गई. इसलिए लोकसभा स्पीकर से भी मैं इसकी शिकायत कर रही हूं.

मुंबई पुलिस के द्वारा उनका वीडियो वायरल किए जाने के संबंध में सांसद नवनीत राणा ने कहा झूठा वीडियो वायरल कर उन्होंने जांच के विषय को मोड़ने की कोशिश की मगर मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी और हनुमान चालीसा पढ़ने से मुझे कोई नहीं रोक सकता. वहीं विधायक रवि राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास पावर है वह कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं. मुझे झूठा फंसा सकते हैं लेकिन हम हर कार्रवाई का सामना करेंगे. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत के द्वारा 20 फुट नीचे गाड़ने की धमकी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत करेंगे.

ये भी पढ़ें - हनुमान चालीसा विवाद: राणा दंपति की जमानत को चुनौती दे सकती है महाराष्ट्र सरकार

नई दिल्ली : महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंची निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने लोकसभा अध्यक्ष से मुंबई में हुए सियासी बवाल पर शिकायत की. इससे पहले दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंचने पर सांसद नवनीत राणा व पति रवि राणा का उनके समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर स्वागत किया.इस अवसर पर ईटीवी भारत से बात करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि जब तक मैं और मेरे पति चार दिन तक मुंबई में थे तब बीएमसी वाले नहीं आए. लेकिन जैसे ही हम दिल्ली के लिए निकले वाले हमारे घर पहुंच गए. हम सरकारी कार्यवाही में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने कहा है कि मेजरमेंट कीजिए और हमारे घर में यदि अतिक्रमण है तो उसे तोड़ दीजिए. हमे मालूम है कि महाराष्ट्र सरकार कोई भी बहाना बनाकर हमारा घर तोड़ेगी.

महाराष्ट्र सरकार हमें बेघर भी कर दे तो भी जारी रहेगी लड़ाई

सांसद ने कहा कि भले ही महाराष्ट्र सरकार अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए हमें बेघर भी कर दे तो भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी. मैं सरकारी कार्रवाई के दौरान भी चुप रहूंगी, हमारा एक ही घर है वह भी तोड़ दिया जाता है तब भी मैं कुछ नहीं बोलूंगी. उन्होंने कहा कि जहां तक बात उद्धव ठाकरे की है वह ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो दो साल तक मुख्यमंत्री दफ्तर में नहीं जाते हैं, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है.

हनुमान चालीसा पढ़ने पर कहीं ना कहीं महाराष्ट्र की राजनीति में आए सियासी भूचाल पर सांसद राणा ने कहा कि जहां तक शिवसेना का सवाल है तो उनके 18 सांसद हैं, लेकिन वे एक सांसद से कैसे डर गए यह अपने आप में एक जवाब है. उन्होंने कहा कि 6 घंटे तक मुझे लॉकअप में खड़ा कर रखा गया और उसके बाद जेल में 27 तारीख को जब डॉक्टर के लिए आग्रह किया तब भी मुझे डॉक्टर नहीं मुहैया कराया गया. बाद में जब डॉक्टर ने देखा तो उन्होंने कहा कि दर्द असहनीय है और अर्जेंट चिकित्सा का होना जरूरी है, मैं उस समय दर्द में थी तब भी चिकित्सा नहीं मुहैया कराई गई. इसलिए लोकसभा स्पीकर से भी मैं इसकी शिकायत कर रही हूं.

मुंबई पुलिस के द्वारा उनका वीडियो वायरल किए जाने के संबंध में सांसद नवनीत राणा ने कहा झूठा वीडियो वायरल कर उन्होंने जांच के विषय को मोड़ने की कोशिश की मगर मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी और हनुमान चालीसा पढ़ने से मुझे कोई नहीं रोक सकता. वहीं विधायक रवि राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास पावर है वह कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं. मुझे झूठा फंसा सकते हैं लेकिन हम हर कार्रवाई का सामना करेंगे. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत के द्वारा 20 फुट नीचे गाड़ने की धमकी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत करेंगे.

ये भी पढ़ें - हनुमान चालीसा विवाद: राणा दंपति की जमानत को चुनौती दे सकती है महाराष्ट्र सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.