चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) ने आज अमृतसर पूर्व (Amritsar East ) सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया (Sidhu files nomination for Amritsar East seat). वह अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान वह काफी उत्साहित और जोश से भरे हुए दिखे.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में हर बड़े उम्मीदवार अपनी सुरक्षित सीट से ही मैदान में उतरे हैं. अमृतसर (ईस्ट) भी नवजोत सिंह सिद्धू के लिए सुरक्षित मानी जाती रही है, मगर अकाली दल ने अमृतसर (ईस्ट) विधानसभा सीट से बिक्रम सिंह मजीठिया को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. अब यह पंजाब की सबसे हॉट सीट बन गई है, जहां सभी चुनावी पंडितों की नजर रहेगी. सिद्धू से टकराने के लिए मजीठिया को कैंडिडेट बनाते ही तीसरे नंबर का अकाली दल अब मजबूत स्थिति में आ गया है.
बता दें कि कभी करीबी दोस्त रहे नवजोत सिद्धू और मजीठिया के बीच अब खुले तौर से राजनीतिक दुश्मनी का रिश्ता है. सिद्धू खुलेआम बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर आरोप लगाते रहे हैं. इसी बात पर विधानसभा में दोनों नेताओं के बीच झड़प भी हो चुकी है. माना जा रहा है कि अमृतसर ईस्ट अब युद्ध का मैदान बन जाएगा और चुनाव के दौरान जबानी जंग होगी. अकाली दल ने मजीठिया को नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव में उतरने के लिए राजी कर लिया, यह अकाली दल ने चुनाव में फ्रंट फुट पर आकर बल्लेबाजी शुरू कर दी है. इसका फायदा पार्टी को दूसरी विधानसभा सीटों पर हो सकता है.
यह भी पढ़ें- अमृतसर (ईस्ट) में सिद्धू Vs मजीठिया, महामुकाबले से दिलचस्प हुआ पंजाब चुनाव