चंडीगढ़ : पटियाला जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सेहत खराब हो गई. इस कारण सोमवार को उन्हें संबंधित टेस्ट एवं जांच करवाने के लिए पीजीआई में एडमिट कराया गया. नवजोत सिद्धू के वकील ने कोर्ट में एप्लिकेशन दायर इलाज कराने की अनुमति मांगी थी. इस पर सेशन कोर्ट ने जेल प्रशासन को नवजोत सिंह सिद्धू का मेडिकल चेकअप पीजीआई में कराने का निर्देश दिया था. पीजीआई में एक घंटे तक जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद जेल प्रशासन सिद्धू को साथ लेकर पटियाला लौट आया.
सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पीजीआइ के हेप्टोलाजी विभाग में दिखाया गया. पीजीआई प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान उनके लीवर से संबंधित दो से तीन टेस्ट किए गए. इसके बाद उन्हें कुछ दवाइयां लिखकर डिस्चार्ज कर दिया गया. सिद्धू पीजीआइ में करीब एक घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे. लगभग एक घंटे तक चले मेडिकल चेकअप के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए 15 पुलिसकर्मी तैनात रहे. बता दें कि नवजोत सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने रोडरेज मामले में एक साल की सजा सुनाई थी , इसके बाद से वह पटियाला जेल में बंद हैं.
जेल में जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल का खाना खाने से इनकार कर दिया था. अपनी बीमारी का हवाला देते हुए उन्होंने गेहूं की रोटी नहीं खाने से मना कर दिया था. जांच के बाद कोर्ट ने स्पेशल डाइट की अनुमति दी थी.
पढ़ें : जेल में सिद्धू ने पहली रात खाना नहीं खाया, यह बताई वजह