ETV Bharat / bharat

फरीदकोट: गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला पहुंचे नवजोत सिद्धू, बेअदबी के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का दोहराया संकल्प - गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला

गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के इसी गुरुद्वारा साहिब से 1 जून 2015 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी किया गया था और कुछ समय के बाद 12 अक्तूबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी की गई.

गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला पहुंचे नवजोत सिद्धू
गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला पहुंचे नवजोत सिद्धू
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 1:08 PM IST

फरीदकोट : पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार सुबह फरीदकोट जिले के गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले के आरोपियों को सख्त सजाएं दिलाने का संकल्प दोहराया.

सिद्धू बिना किसी सूचना के ही गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और माथा टेकने के बाद ग्रामीणों से संक्षेप बातचीत करके लौट गए. इस बारे में सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी.

  • Ardas at Gurudwaara saheb Burj Jawahar Singh wala , Bargari …. Praying for exemplary punishment for those involved in the sacrilege of Guru Granth saheb ji … should be a deterrent for generations to come ! pic.twitter.com/Cm4jXU8kH5

    — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह है मामला

गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के इसी गुरुद्वारा साहिब से 1 जून 2015 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी किया गया था और कुछ समय के बाद 12 अक्तूबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी की गई. पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने से पहले भी सिद्धू ने बैसाखी के मौके पर बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब में पहुंच कर माथा टेका था और बेअदबी की घटनाओं में इंसाफ दिलाने का संकल्प किया था.

पढ़ें: सिद्धू ने वापस लिया इस्तीफा, अपने को बताया सोनिया-राहुल का सिपाही

शनिवार को ग्रामीणों से बातचीत में सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोगों की भावनाएं है कि बेअदबी के आरोपियों को ऐसी सजा मिले जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखा जाए. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है इंसाफ मिलेगा, गुरु ने अपने आप ही कर देना है जिसके लिए हमें अरदास करनी चाहिए.

फरीदकोट : पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार सुबह फरीदकोट जिले के गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले के आरोपियों को सख्त सजाएं दिलाने का संकल्प दोहराया.

सिद्धू बिना किसी सूचना के ही गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और माथा टेकने के बाद ग्रामीणों से संक्षेप बातचीत करके लौट गए. इस बारे में सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी.

  • Ardas at Gurudwaara saheb Burj Jawahar Singh wala , Bargari …. Praying for exemplary punishment for those involved in the sacrilege of Guru Granth saheb ji … should be a deterrent for generations to come ! pic.twitter.com/Cm4jXU8kH5

    — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह है मामला

गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के इसी गुरुद्वारा साहिब से 1 जून 2015 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी किया गया था और कुछ समय के बाद 12 अक्तूबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी की गई. पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने से पहले भी सिद्धू ने बैसाखी के मौके पर बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब में पहुंच कर माथा टेका था और बेअदबी की घटनाओं में इंसाफ दिलाने का संकल्प किया था.

पढ़ें: सिद्धू ने वापस लिया इस्तीफा, अपने को बताया सोनिया-राहुल का सिपाही

शनिवार को ग्रामीणों से बातचीत में सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोगों की भावनाएं है कि बेअदबी के आरोपियों को ऐसी सजा मिले जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखा जाए. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है इंसाफ मिलेगा, गुरु ने अपने आप ही कर देना है जिसके लिए हमें अरदास करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.