ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में मारे गए नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर अस्पताल को किया गया दान - Naveens body was handed over to the S S Hightech Hospitals organ anatomy department

यूक्रेन के खार्किव में मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Naveen Shekarappa Gyanagoudar) के पार्थिव शरीर को आज उनके परिवार की इच्छा के मुताबिक दावणगेरे के एसएस हाईटेक अस्पताल के एटोनॉमी विभाग को सौंप दिया गया.

The body of Naveen Shekharappa handed over to the hospital
नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर अस्पताल को सौंपा गया
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 9:06 PM IST

दावणगेरे/हावेरी : यूक्रेन के खार्किव शहर में रूसी सेना द्वारा की गई गोलाबारी के दौरान मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Naveen Shekarappa Gyanagoudar) के पार्थिव शरीर को आज (सोमवार) उनके परिवार की इच्छा के मुताबिक दावणगेरे के एसएस हाईटेक अस्पताल को सौंप दिया गया. इस दौरान नवीन के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से एसएस हाईटेक अस्पताल लाया गया. तत्पश्चात नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौदर, मां विजयलक्ष्मी और भाई हर्ष ने नम आंखों से नवीन के पार्थिव शरीर को अस्पताल के एटोनॉमी विभाग को सौंप दिया.

देखें वीडियो.

वहीं नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौदर ने पीएम मोदी, सीएम बोम्मई के अलावा मंत्रियों और विधायकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उनके बेटे के शव लाने में मदद की और इस 21 दिनों तक उनके साथ रहे. बता दें कि नवीन शेखरप्पा की एक मार्च को खार्किव में गोलीबारी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचा, CM ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले नवीन शेखरप्पा को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई. वहीं नवीन का पार्थिव शरीर सोमवार को तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIAL) पर पहुंच गया था. यहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी थी. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा था कि संकट के समय देश की ताकत और शक्ति का पता चलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाकर संकट की इस घड़ी में राष्ट्र की ताकत दिखाई है. उन्होंने कहा, 'शव आज आ गया है और हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं.' इसके बाद नवीन के पार्थिव शरी को बेंगलुरु के एयरपोर्ट से एक एंबुलेंस से हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुक के उनके पैतृक गांव चलगेरी लाया गया था. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें - Ukraine-Russia War: बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार से की बात

दावणगेरे/हावेरी : यूक्रेन के खार्किव शहर में रूसी सेना द्वारा की गई गोलाबारी के दौरान मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Naveen Shekarappa Gyanagoudar) के पार्थिव शरीर को आज (सोमवार) उनके परिवार की इच्छा के मुताबिक दावणगेरे के एसएस हाईटेक अस्पताल को सौंप दिया गया. इस दौरान नवीन के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से एसएस हाईटेक अस्पताल लाया गया. तत्पश्चात नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौदर, मां विजयलक्ष्मी और भाई हर्ष ने नम आंखों से नवीन के पार्थिव शरीर को अस्पताल के एटोनॉमी विभाग को सौंप दिया.

देखें वीडियो.

वहीं नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौदर ने पीएम मोदी, सीएम बोम्मई के अलावा मंत्रियों और विधायकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उनके बेटे के शव लाने में मदद की और इस 21 दिनों तक उनके साथ रहे. बता दें कि नवीन शेखरप्पा की एक मार्च को खार्किव में गोलीबारी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचा, CM ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले नवीन शेखरप्पा को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई. वहीं नवीन का पार्थिव शरीर सोमवार को तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIAL) पर पहुंच गया था. यहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी थी. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा था कि संकट के समय देश की ताकत और शक्ति का पता चलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाकर संकट की इस घड़ी में राष्ट्र की ताकत दिखाई है. उन्होंने कहा, 'शव आज आ गया है और हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं.' इसके बाद नवीन के पार्थिव शरी को बेंगलुरु के एयरपोर्ट से एक एंबुलेंस से हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुक के उनके पैतृक गांव चलगेरी लाया गया था. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें - Ukraine-Russia War: बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार से की बात

Last Updated : Mar 21, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.