तमिलनाडु: गृह मंत्रालय ने श्रीलंका की असामान्य स्थिति को देखते हुए देश के दक्षिणी तटीय इलाकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद तूतिकोरिन सहित अन्य समुद्री इलाकों में नौसैनिक बलों द्वारा सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. बताया जा रहा है कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के बाद कई श्रीलंकाई भाग कर तमिलनाडु आने की कोशिश कर रहें हैं. वहीं यह भी खबर है कि श्रीलंका में गतिरोध के चलते कई कैदी जेल से फरार हो गए हैं जिनके भारत आने की भी आशंका है. इसी को देखते हुए समुद्री सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-श्रीलंका के नए पीएम ने कार्यभार संभालते ही कहा-धन्यवाद पीएम मोदी
जानकारी के अनुसार, हत्या और तस्करी के आरोप में श्रीलंका की जेलों में बंद 50 से भी ज्यादा कैदी फरार हो चुके हैं. इस सूचना के आधार पर तमिलनाडु के समुद्री इलाकों में नौसैनिक बलों द्वारा सुरक्षा बढ़ाई गई है और लागातार गश्त लगाई जा रही है. वहीं पुलिस भी गश्ती नौकाओं से तटीय क्षेत्रों की गश्त में लगी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि भागे हुए कैदी तूतीकोरिन द्वीप समूह में भी छिपे हो सकते हैं इसलिए पुलिस द्वारा इन द्वीपों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है.