ETV Bharat / bharat

जहांगीरपुरी हिंसा : पांच आरोपियों पर लगाया गया NSA - हनुमान जन्मोत्सव पर पत्थरबाजी

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले (Jahangirpuri violence case) में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है (National Security Act on five accused).

Jahangirpuri violence case:
जहांगीरपुरी हिंसा
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कड़े कानून के तहत जिनपर मामला दर्ज किया गया है उनमें हिंसा के पीछे कथित 'मुख्य साजिशकर्ता' अंसार और सोनू शामिल हैं, जिसे शनिवार को हिंसा के दौरान एक वीडियो में गोलीबारी करते हुए देखा गया था.

इमाम उर्फ सोनू को उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया था कि झड़प के दौरान कुशल चौक के पास उसने अपनी पिस्टल से फायरिंग की थी. जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, हनुमान जयंती जुलूस शनिवार को इलाके से शांतिपूर्ण तरीके से गुजर रहा था, लेकिन शाम करीब छह बजे जब सी-ब्लॉक की एक मस्जिद के बाहर पहुंचा तो अंसार अपने 4-5 साथियों के साथ आ गया और बहस करने लगा.

बहस जल्द ही हिंसक हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. गौरतलब है कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई झड़पों के सिलसिले में दिल्ली पुलिस अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार शेख की बंगाल के हल्दिया में है समाजसेवी की छवि

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कड़े कानून के तहत जिनपर मामला दर्ज किया गया है उनमें हिंसा के पीछे कथित 'मुख्य साजिशकर्ता' अंसार और सोनू शामिल हैं, जिसे शनिवार को हिंसा के दौरान एक वीडियो में गोलीबारी करते हुए देखा गया था.

इमाम उर्फ सोनू को उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया था कि झड़प के दौरान कुशल चौक के पास उसने अपनी पिस्टल से फायरिंग की थी. जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, हनुमान जयंती जुलूस शनिवार को इलाके से शांतिपूर्ण तरीके से गुजर रहा था, लेकिन शाम करीब छह बजे जब सी-ब्लॉक की एक मस्जिद के बाहर पहुंचा तो अंसार अपने 4-5 साथियों के साथ आ गया और बहस करने लगा.

बहस जल्द ही हिंसक हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. गौरतलब है कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई झड़पों के सिलसिले में दिल्ली पुलिस अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार शेख की बंगाल के हल्दिया में है समाजसेवी की छवि

पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा : आरोपी सोनू चिकना को चार दिन की पुलिस रिमांड

पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा : मुख्य आरोपी अंसार की फोटो हो रही वायरल

पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस ने गृह मंत्रालय को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी

Last Updated : Apr 19, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.