छपरा (सारण): सारण में चार दिवसीय 67वां नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 फुटबॉल चैंपियनशिप का अगाज हो गया है. उद्घाटन मैच में झारखंड की टीम ने शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए मेजबान बिहार को 5-0 से पराजित किया. अंडर-17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय ने प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की गई और आकर्षक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई.
छपरा में नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू: छपरा में यह प्रतियोगिता राजेंद्र स्टेडियम खेल भवन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में और मरहौराचीनी मिल परिसर में आयोजित की जा रही है. छपरा में आयोजित 67वीं नेशनल बालिका अंडर-17 प्रतियोगिता में सारण को फुटबॉल मैच की मेजबानी मिली है. 14 राज्यों से आए फुटबॉल के टीमों ने मार्चपास्ट किया.
पूरे देश की टीम छपरा पहुंची: बालिका अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे देश की टीम छपरा पहुंची है. इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 35 टीमों के साथ लगभग 800 प्रतिभागी खेल रहे हैं. उद्घाटन के मौके पर खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र संकरण और खेल एवं कला संस्कृति विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर और सारण डीएम अमन समीर,जेडीयू एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव मौजूद थे.
"जिला प्रशासन एवं खेल विकास प्राधिकरण बिहार ने काफी कम समय में फुटबॉल चैंपियनशिप की अच्छी तैयारी की है.पहली बार नेशनल स्तर का खेल प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले में हो रहा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना के तहत घोषणा कर रखी है कि जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेंगे. उन्हें सीधे नौकरी दी जाएगी.सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है." -जितेंद्र कुमार राय, कला संस्कृति मंत्री
29 दिसंबर को होगा फाइनल: खेल मंत्री जितेंद्र राय स्वयं सारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं क्योंकि खेल मंत्री का यह गृह क्षेत्र है. इसलिए उनके विधानसभा क्षेत्र में भी इस प्रतियोगिता के कई मैच आयोजित किये जा रहे हैं. आज इस प्रतियोगिता का पहला मैच बिहार और झारखंड के बीच मढ़ौरा चीनी मिल परिसर में आयोजित किया गया. जबकि फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को होगा.
"ग्रामीण स्तर पर खेल खिलाड़ियों उत्साह बढ़ाने के लिए यह आयोजन जिला और अनुमण्डल क्षेत्र में की जा रही है." -हरजीत कौर, मुख्य सचिव, खेल प्राधिकरण
ये भी पढ़ें
छपरा में पहली बार होगा नेशनल स्कूल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता, 35 टीम के खिलाड़ी दिखाएंगे दम