ETV Bharat / bharat

संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- हेमंत सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना में जमकर किया भ्रष्टाचार

रांची के हरमू मैदान में बीजेपी के संकल्प यात्रा समापन समारोह में जेपी नड्डा शामिल हुए. इस कार्यक्रम में झारखंड बीजेपी के सभी सांसद और विधायक भी मौजूद रहे. JP Nadda at BJP's Sankalp Yatra public meeting

JP Nadda at BJP Sankalp Yatra public meeting
JP Nadda at BJP Sankalp Yatra public meeting
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 6:10 PM IST

रांचीः जेपी नड्डा बीजेपी के संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. रांची के हरमू मैदान में हुए इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने यहां से एक बार फिर से बीजेपी को वोट देने और केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की है. इस दौरान मंच पर झारखंड बीजेपी के सभी विधायक और सांसद मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: JP Nadda in Ranchi: बीजेपी की संकल्प यात्रा जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी की संकल्प यात्रा का समापन समारोह रांची के भव्य कार्यक्रम में किया गया. हरमू मैदान में हुए इस कार्यक्रम में कई जिलों से बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे. इसके अलावा मंच पर झारखंड बीजेपी के सभी विधायक और सांसद मौजूद रहे. कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में जो भी विकास हुए वह बीजेपी सरकार में हुए हैं. पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में झारखंड में विकास हुए और अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में लूट ही लूट है, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए हेमंत सोरेन लगातार प्रयास कर रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने सीएम पर साधा निशाना: बाबूलाल ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड की पुलिस को वसूली में लगा दिया गहै. अपने कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि वे राज्य को अपराध मुक्त बनाने के संकल्प के साथ लोगों के पास जाएं और 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार भी बनाने का काम करें.

जेपी नड्डा ने क्या कहा: बीजेपी की संकल्प यात्रा के समापन समारोह में जेपी नड्डा भी हेमंत सरकार पर जमकर बरसे जेपी नड्डा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता की सेवा करती है. मगर कांग्रेस जेएमएम की सरकार बनती है तो वे अपनी सेवा और मेवा खाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने अपने और संबंधियों के नाम पर कई जमीन खरीदी है, ईडी के डर के कारण वे तारीख पर तारीख ले रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि की झामुमो के नेतृत्व ने झारखंड को जंगलराज बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि लैड्स स्कैम इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है. ट्रांसफर पोस्टिंग में जो गड़बड़ी हुई है वह कभी नहीं देखी थी. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना में झारखंड में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना की भी रफ्तार धीमी है.

रांचीः जेपी नड्डा बीजेपी के संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. रांची के हरमू मैदान में हुए इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने यहां से एक बार फिर से बीजेपी को वोट देने और केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की है. इस दौरान मंच पर झारखंड बीजेपी के सभी विधायक और सांसद मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: JP Nadda in Ranchi: बीजेपी की संकल्प यात्रा जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी की संकल्प यात्रा का समापन समारोह रांची के भव्य कार्यक्रम में किया गया. हरमू मैदान में हुए इस कार्यक्रम में कई जिलों से बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे. इसके अलावा मंच पर झारखंड बीजेपी के सभी विधायक और सांसद मौजूद रहे. कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में जो भी विकास हुए वह बीजेपी सरकार में हुए हैं. पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में झारखंड में विकास हुए और अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में लूट ही लूट है, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए हेमंत सोरेन लगातार प्रयास कर रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने सीएम पर साधा निशाना: बाबूलाल ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड की पुलिस को वसूली में लगा दिया गहै. अपने कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि वे राज्य को अपराध मुक्त बनाने के संकल्प के साथ लोगों के पास जाएं और 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार भी बनाने का काम करें.

जेपी नड्डा ने क्या कहा: बीजेपी की संकल्प यात्रा के समापन समारोह में जेपी नड्डा भी हेमंत सरकार पर जमकर बरसे जेपी नड्डा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता की सेवा करती है. मगर कांग्रेस जेएमएम की सरकार बनती है तो वे अपनी सेवा और मेवा खाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने अपने और संबंधियों के नाम पर कई जमीन खरीदी है, ईडी के डर के कारण वे तारीख पर तारीख ले रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि की झामुमो के नेतृत्व ने झारखंड को जंगलराज बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि लैड्स स्कैम इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है. ट्रांसफर पोस्टिंग में जो गड़बड़ी हुई है वह कभी नहीं देखी थी. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना में झारखंड में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना की भी रफ्तार धीमी है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.