उदयपुर. स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर राज्य व केंद्र (National Pollution Control Day 2022) सरकार की ओर से कई तरह के जन जागरूकता अभियान (Unique initiative of Bhagga Singh of Rajsamand) चलाए जा रहे हैं. लेकिन राजस्थान के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ के रहने वाले एक चाय विक्रेता ने एक अनोखे अभियान की शुरुआत की है. जिसकी चौतरफा चर्चा है. दरअसल, कुंभलगढ़ के केलवाड़ा बस स्टैंड पर चाय का ठेला लगाने वाले भग्गासिंह ने कुंभलगढ़ क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक अनूठी पहल की है.
भारतीय क्रिकेटर रवि विश्नोई ने प्लास्टिक देकर पी चाय... भग्गासिंह ने अपनी चाय की दुकान पर लिखवाया है कि प्लास्टिक कचरा लाए, नि:शुल्क में चाय-कॉफी और नाश्ता पाए. भग्गासिंह की इस पहल से प्रभावित होकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व राजस्थान का (Indian cricketer Ravi Bishnoi) प्रतिनिधित्व करने वाले एक मात्र गेंदबाज रवि विश्नोई भी उनके (unique initiative for garbage disposal campaign ) चाय की दुकान पर पहुंचे. जहां क्रिकेटर बतौर पहले ग्राहक के रूप में कचरा देकर चाय पिया. इस दौरान जिला परिषद राजसमन्द के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद रहे.
गांव-शहर स्वच्छ होंगे तब भारत बनेगा स्वच्छ... घर-आंगन से गली- मोहल्ले, गांव-ढाणी व शहर में स्वच्छता तभी कायम हो सकती है, जब आमजन की भागीदारी बढ़ेगी. जनसहभागिता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जागरूकता के लिए विशेष मुहिम स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. वहीं, एक युवा भग्गासिंह ने चाय दुकान के जरिए अनूठी पहल की है, जहां लोगों को कचरे के एवज में नि:शुल्क चाय-कॉफी और नाश्ते दीजिए जा रहे हैं.
कई सालों से स्वच्छता को लेकर कर रहे काम... स्वच्छता की दिशा में भग्गासिंह साल 2017 से लगातार नवाचार कर रहे हैं. पहले उनकी दुकान में यह ऑफर था कि जिस घर में शौचालय नहीं, उसे वो चाय नहीं देंगे. साथ ही दुकान पर चाय के लिए आने वालों से वो अक्सर उनके घर पर शौचालय है या नहीं के बारे में पूछते थे. लेकिन अब कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की प्ररेणा पर एसडीएम जयपालसिंह राठौड़ और जिला परिषद एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान ने प्लास्टिक के कचरे के बदले चाय-कॉफी व नाश्ते देने के लिए प्रेरित किया. इस पर भग्गासिंह ने दुकान के बाहर लिखवा दिया कि प्लास्टिक कचरा लेकर आओ और चाय-नाश्ता फ्री में पाओ.
भग्गासिंह ने बताया कि वह स्वच्छता के लिए 2017 से लगातार काम कर रहे हैं. जिस किसी के भी घर पर शौचालय नहीं है, वो उसे चाय नहीं पिलाते हैं. इस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुनेश्वर सिंह चौहान ने उन्हें प्लास्टिक कचरे के बदले लोगों को चाय पिलाने और नाश्ता करवाने का सुझाव दिया. वहीं, आज भग्गासिंह राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो रहे और उनके प्रयासों की चौतरफा सराहना हो रही है. इधर, केलवाड़ा में भग्गासिंह की इस अनूठी पहल को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सोशल मीडिया पेज पर भी सराहा गया है. साथ ही इस अनूठी पहल के लिए उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है.