ETV Bharat / bharat

National Herald Case: गंगाराम अस्पताल में सोनिया गांधी से मिलकर फिर ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल - नेशनल हेराल्ड केस लाइव उपदटेस

नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज ईडी के समक्ष पेश हुए. लंच के बाद राहुल से दूसरे राउंड की पूछताछ हो रही है. इससे पहले करीब तीन घंटे तक पूछताछ के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दोपहर के भोजन के लिए समय दिया गया. इसके बाद राहुल बहन प्रियंका गांधी के साथ सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और कोविड संक्रमण के कारण यहां भर्ती मां सोनिया गांधी से मिले. नेशनल हेराल्ड मामला 2012 में चर्चा में आया था. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की पूछताछ का विरोध किया है.

rahul gandhi to appear before ed , राहुल गांधी की ED के सामने पेशी आज
rahul gandhi to appear before ed , राहुल गांधी की ED के सामने पेशी आज
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 6:29 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 4:41 PM IST

रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता हिरासत में: ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हिरासत में लिये जा चुके हैं. कांग्रेस नेता रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्‍करसर सु. को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के लिए मंदिर मार्ग पीएस में हिरासत में लिया गया. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला आदि को भी हिरासत में लिया गया.

पूछताछ: राहुल गांधी का बयान PMLA के सेक्शन 50 के तहत दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार तीन अफसरों ने उनसे पूछताछ की. इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर शामिल थे. आपको बता दें कि ईडी ऐसे सवाल-जवाब से पहले शपथ भी दिलवाती है, कि जो भी कहा जाएगा वह सच होगा. राहुल से भी ऐसी शपथ दिलाई जाएगी.

  • #WATCH | Delhi Police detain Congress leaders amid sloganeering in support of party leader Rahul Gandhi ahead of his appearance before ED today in the National Herald case.

    Visuals from outside AICC headquarters, Delhi pic.twitter.com/3MijfyFO4n

    — ANI (@ANI) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिरासत में लिये जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता: ईडी मुख्यालय के पास जो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको अब उठाया जा रहा है. इसमें से कुछ को हिरासत में भी लिया जा रहा है.

ED के सामने पेश हुए राहुल गांधी: ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ED के सामने पेश हुए हैं. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इस दौरान ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद हैं औऱ नारेबाजी कर रहे हैं.

  • Delhi | Police deployment outside Congress leader Rahul Gandhi's residence ahead of his appearance before ED today in the National Herald case pic.twitter.com/TjvTaubNNe

    — ANI (@ANI) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पेशी के लिए ED दफ्तर पहुंच चुके हैं.उनके साथ में प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं.

कांग्रेस मुख्यालय से ED दफ्तर के लिए निकले राहुल: राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय से EDदफ्तर के लिए निकल चुके हैं. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता ED दफ्तर तक मार्च निकाल रहे हैं.

  • #WATCH Congress leader Rahul Gandhi set to appear before ED today in the National Herald case.

    He is accompanied by his sister and party leader Priyanka Gandhi Vadra pic.twitter.com/VwTrMZR5NK

    — ANI (@ANI) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष: राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक उनके साथ पार्टी महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. वहीं, प्रियंका ने राहुल गांधी की पेशी से पहले प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा, पुलिस की बैरिकेड, ED की गीदड़ भभकियां, लाठी-वाटर कैनन सच्चाई की आंधी को नहीं रोक सकते. सच्चाई की बुलंद आवाज का नाम है राहुल गांधी.

कांग्रेस मुख्यालय जा रहे राहुल: ईडी के सामने पेश होने से पहले राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय जा रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में: कांग्रेस के मुख्यालय के सामने से पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. वे ईडी के सामने पेशी से पहले राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.

राहुल गांधी की पेशी से पहले भारी पुलिसबल तैनात: दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास के बाहर पुलिस की तैनाती है.

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने आज पेशी है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन करने की योजना थी. कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से ईडी ऑफिस तक रैली निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली है.

पुलिस के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अकबर रोड पर बैठने की अनुमति मांगी थी, लेकिन बहुत ज्यादा संख्या में भीड़ के चलते मार्च को इजाजत नहीं दी जा सकी. इससे पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के सभी सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और प्रमुख नेता भी ईडी दफ्तर तक जाएंगे. सचिन पायलट ने कहा था कि बीते सात-आठ वर्षों में देश ने देखा है कि कि किस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया है. सचिन पायलट ने तंज कसते हुए कहा था कि ईडी केंद्र सरकार की सबसे प्रिय एजेंसी है.

वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहीं सोनिया गांधी को ईडी ने समन की नई तारीख दी है. ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. इससे पहले ईडी ने 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वो पेश नहीं हो पाई थीं.

कब चर्चा में आया था नेशनल हेराल्ड केस?: नेशनल हेराल्ड का मामला (National Herald case) 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.

पढ़ें: सचिन पायलट बोले, ED-CBI का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार, हम डरने वाले नहीं

2015 से जमानत पर हैं राहुल और सोनिया: 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए कहा था. 19 दिसंबर 2015 को सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी. 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने मामले को रद्द करने से इनकार करते हुए सभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस और सुमन दुबे को कोर्ट में पेश होने से छूट दे दी थी.

रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता हिरासत में: ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हिरासत में लिये जा चुके हैं. कांग्रेस नेता रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्‍करसर सु. को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के लिए मंदिर मार्ग पीएस में हिरासत में लिया गया. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला आदि को भी हिरासत में लिया गया.

पूछताछ: राहुल गांधी का बयान PMLA के सेक्शन 50 के तहत दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार तीन अफसरों ने उनसे पूछताछ की. इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर शामिल थे. आपको बता दें कि ईडी ऐसे सवाल-जवाब से पहले शपथ भी दिलवाती है, कि जो भी कहा जाएगा वह सच होगा. राहुल से भी ऐसी शपथ दिलाई जाएगी.

  • #WATCH | Delhi Police detain Congress leaders amid sloganeering in support of party leader Rahul Gandhi ahead of his appearance before ED today in the National Herald case.

    Visuals from outside AICC headquarters, Delhi pic.twitter.com/3MijfyFO4n

    — ANI (@ANI) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिरासत में लिये जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता: ईडी मुख्यालय के पास जो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको अब उठाया जा रहा है. इसमें से कुछ को हिरासत में भी लिया जा रहा है.

ED के सामने पेश हुए राहुल गांधी: ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ED के सामने पेश हुए हैं. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इस दौरान ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद हैं औऱ नारेबाजी कर रहे हैं.

  • Delhi | Police deployment outside Congress leader Rahul Gandhi's residence ahead of his appearance before ED today in the National Herald case pic.twitter.com/TjvTaubNNe

    — ANI (@ANI) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पेशी के लिए ED दफ्तर पहुंच चुके हैं.उनके साथ में प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं.

कांग्रेस मुख्यालय से ED दफ्तर के लिए निकले राहुल: राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय से EDदफ्तर के लिए निकल चुके हैं. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता ED दफ्तर तक मार्च निकाल रहे हैं.

  • #WATCH Congress leader Rahul Gandhi set to appear before ED today in the National Herald case.

    He is accompanied by his sister and party leader Priyanka Gandhi Vadra pic.twitter.com/VwTrMZR5NK

    — ANI (@ANI) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष: राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक उनके साथ पार्टी महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. वहीं, प्रियंका ने राहुल गांधी की पेशी से पहले प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा, पुलिस की बैरिकेड, ED की गीदड़ भभकियां, लाठी-वाटर कैनन सच्चाई की आंधी को नहीं रोक सकते. सच्चाई की बुलंद आवाज का नाम है राहुल गांधी.

कांग्रेस मुख्यालय जा रहे राहुल: ईडी के सामने पेश होने से पहले राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय जा रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में: कांग्रेस के मुख्यालय के सामने से पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. वे ईडी के सामने पेशी से पहले राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.

राहुल गांधी की पेशी से पहले भारी पुलिसबल तैनात: दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास के बाहर पुलिस की तैनाती है.

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने आज पेशी है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन करने की योजना थी. कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से ईडी ऑफिस तक रैली निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली है.

पुलिस के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अकबर रोड पर बैठने की अनुमति मांगी थी, लेकिन बहुत ज्यादा संख्या में भीड़ के चलते मार्च को इजाजत नहीं दी जा सकी. इससे पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के सभी सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और प्रमुख नेता भी ईडी दफ्तर तक जाएंगे. सचिन पायलट ने कहा था कि बीते सात-आठ वर्षों में देश ने देखा है कि कि किस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया है. सचिन पायलट ने तंज कसते हुए कहा था कि ईडी केंद्र सरकार की सबसे प्रिय एजेंसी है.

वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहीं सोनिया गांधी को ईडी ने समन की नई तारीख दी है. ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. इससे पहले ईडी ने 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वो पेश नहीं हो पाई थीं.

कब चर्चा में आया था नेशनल हेराल्ड केस?: नेशनल हेराल्ड का मामला (National Herald case) 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.

पढ़ें: सचिन पायलट बोले, ED-CBI का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार, हम डरने वाले नहीं

2015 से जमानत पर हैं राहुल और सोनिया: 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए कहा था. 19 दिसंबर 2015 को सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी. 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने मामले को रद्द करने से इनकार करते हुए सभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस और सुमन दुबे को कोर्ट में पेश होने से छूट दे दी थी.

Last Updated : Jun 13, 2022, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.