नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) को एक नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से संबंधित धनशोधन मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गांधी (75) को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ईडी से नयी तारीख मांगी थी.
अधिकारियों ने कहा कि गांधी को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए 23 जून की तारीख दी गई है, जहां धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा. सोनिया के बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी इस मामले में 13 जून को पूछताछ किए जाने की संभावना है. यह मामला कांग्रेस द्वारा संचालित नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की मालिक यंग इंडियन कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से संबंधित है.
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी से पूछताछ के दिन 13 जून को कांग्रेस पार्टी शक्ति प्रदर्शन भी दिखाने की तैयारी में लगी हुई है. कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिए एआईसीसी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में 13 जून की तैयारियों पर चर्चा हुई. पार्टी ने तय किया है कि वह दिल्ली सहित पूरे देश में ईडी कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी. इसके साथ पार्टी ने तय किया है कि दिल्ली में ईडी कार्यालय तक मार्च करेगी. इसके लिए पार्टी सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसदों, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों और प्रदेश प्रभारियों को पहले ही 13 जून को सुबह 9:30 बजे तक पार्टी दफ्तर पहुंचने का निर्देश दे चुकी है.
(एजेंसी इनपुट)
ये भी पढ़ें - सोनिया-राहुल गांधी को ईडी का समन, कांग्रेस ने बताया बदले की राजनीति, भाजपा बोली- वे दोषी हैं