ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : NC में बिखराव की अटकलें, पार्टी सचिव ने किया खंडन - National Conference 13 workers

नेशनल कांफ्रेंस (National Conference-NC) के प्रांत प्रमुख और राज्य सचिव रतन लाल गुप्ता ने पार्टी सदस्यों के सामूहिक इस्तीफे का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ी है, लेकिन ऐसा कहना कि 17 लोगों ने एक साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दी, सही नहीं है. गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो प्रमुख नेता-देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. इसी के बाद अन्य नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें सामने आ रही हैं.

NC को बड़ा झटका
NC को बड़ा झटका
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 9:53 PM IST

श्रीनगर : अपुष्ट खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference-NC) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो प्रमुख नेताओं देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया के पार्टी छोड़ने के बाद 13 और लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रेंस सचिव रतन लाल गुप्ता ने कहा है कि नेताओं के सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ने की खबर गलत है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस सचिव रतन लाल गुप्ता का बयान

इससे पहले सामने आई खबरों के मुताबिक, जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर धर्मवीर सिंह जमवाल सहित 13 और नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इनमें पार्टी के जिला सदस्य और ब्लॉक कमेटी के सदस्यों के शामिल होने का दावा किया गया. खबर में कहा गया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रांतीय सचिव, दो जिलाध्यक्षों तथा जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के दो पार्षदों समेत तीन दर्जन से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया.

दिलचस्प है कि रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो वरिष्ठ नेताओं देवेंद्र सिंह राणा और एस एस सलाथिया ने पार्टी छोड़ दी थी और सोमवार को दोनों दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे. राणा के कार्यालय के एक सहयोगी ने बताया था, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय सचिव, दो जिलाध्यक्षों, दो नगर निगम पार्षदों, एक ब्लॉक अध्यक्ष और जम्मू जिले के पार्टी के कई जिला और प्रखंड समिति सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया और राणा को अपना समर्थन जताया.

यह भी पढ़ें- नेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू में बड़ा झटका, दो प्रमुख नेताओं ने पार्टी छोड़ी

भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया

उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देने वाले नेताओं में जम्मू के प्रांतीय सचिव अरशद चौधरी, जम्मू शहरी इकाई के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह जामवाल, जम्मू ग्रामीण ‘ए’ इकाई के जिलाध्यक्ष सोमनाथ खजूरिया, भलवाल के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह मन्हास तथा निगम पार्षद एस सुच्चा सिंह एवं मथवार ब्लॉक के महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष रेखा लांगेह शामिल हैं.

श्रीनगर : अपुष्ट खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference-NC) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो प्रमुख नेताओं देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया के पार्टी छोड़ने के बाद 13 और लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रेंस सचिव रतन लाल गुप्ता ने कहा है कि नेताओं के सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ने की खबर गलत है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस सचिव रतन लाल गुप्ता का बयान

इससे पहले सामने आई खबरों के मुताबिक, जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर धर्मवीर सिंह जमवाल सहित 13 और नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इनमें पार्टी के जिला सदस्य और ब्लॉक कमेटी के सदस्यों के शामिल होने का दावा किया गया. खबर में कहा गया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रांतीय सचिव, दो जिलाध्यक्षों तथा जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के दो पार्षदों समेत तीन दर्जन से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया.

दिलचस्प है कि रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो वरिष्ठ नेताओं देवेंद्र सिंह राणा और एस एस सलाथिया ने पार्टी छोड़ दी थी और सोमवार को दोनों दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे. राणा के कार्यालय के एक सहयोगी ने बताया था, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय सचिव, दो जिलाध्यक्षों, दो नगर निगम पार्षदों, एक ब्लॉक अध्यक्ष और जम्मू जिले के पार्टी के कई जिला और प्रखंड समिति सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया और राणा को अपना समर्थन जताया.

यह भी पढ़ें- नेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू में बड़ा झटका, दो प्रमुख नेताओं ने पार्टी छोड़ी

भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया

उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देने वाले नेताओं में जम्मू के प्रांतीय सचिव अरशद चौधरी, जम्मू शहरी इकाई के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह जामवाल, जम्मू ग्रामीण ‘ए’ इकाई के जिलाध्यक्ष सोमनाथ खजूरिया, भलवाल के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह मन्हास तथा निगम पार्षद एस सुच्चा सिंह एवं मथवार ब्लॉक के महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष रेखा लांगेह शामिल हैं.

Last Updated : Oct 12, 2021, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.