नूंह: जुनैद-नासिर जघन्य हत्याकांड में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा बंद की गई इंटरनेट सेवाओं का असर आम नागरिक पर पड़ रहा है. इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से लोगों को पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल भरवाने में भी दिक्कत आ रही है. सरकार भले ही देश और प्रदेश को डिजिटल करने का दम भर रही हो, लेकिन डिजिटल पेमेंट करने में उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ज्यादातर सिस्टम इंटरनेट व्यवस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए एटीएम कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट इत्यादि सुविधाओं का लाभ इंटरनेट बंद होने की वजह से उपभोक्ता नहीं उठा रहे हैं. दूसरी बात यह है कि बैंकों में भी कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा ग्राहक सेवा केंद्र जो बैंकों के द्वारा आम नागरिकों को सहूलियत प्रदान करने के लिए जिलेभर में खोले गए हैं. वहां भी लोगों को पेमेंट नहीं मिल रही है. कुल मिलाकर सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर आगामी 28 फरवरी रात्रि 12 बजे तक रोक लगाई हुई है. आज इंटरनेट आम आदमी की जरूरत बन चुका है. इंटरनेट बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. बोर्ड परीक्षाएं भी हरियाणा में शुरू हो चुकी हैं. इससे बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कत आ रही है. शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बच्चों को सरकार द्वारा टेबलेट वितरित किए गए, लेकिन इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण बच्चे इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.
कुल मिलाकर इंटरनेट सेवाओं के बंद करने से पूरी व्यवस्था चौपट होकर रह गई है. इलाके के लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया जाए, ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आम नागरिक को क्षेत्र में ना हो. जहां तक सुरक्षा का सवाल है तो जिले में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है. इतना जरूर है कि जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर इलाके के लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने और सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. क्षेत्र में ऐसे धरना प्रदर्शन में लगातार बढ़ रही भीड़ व सोशल मीडिया पर लगातार हो रही चैट को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई है.
क्या है जुनैद-नासिर हत्याकांड-? 15 फरवरी 2023 को जुनैद और नासिर भरतपुर के गांव घाटमीका से गायब हुए थे. गोपालगढ़ थाना में जुनैद के रिश्तेदार इस्माइल ने 5 कथित गौरक्षकों को खिलाफ जुनैद और नासिर के साथ मारपीट करने और नासिर के रिश्तेदार हसीन की बोलेरो गाड़ी समेत किडनैप करने का मामला दर्ज कराया. वहीं, 16 फरवरी 2023 को हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जली हुई बोलेरो पुलिस को बरामद हुई. बोलेरो गाड़ी में हडि्डयां और मानव अवशेष मिले.
17 फरवरी 2023 को नासिर-जुनैद के गांव में मेव समाज की महापंचायत हुई, जिसमें राज्यमंत्री जाहिदा खान पहुंची. जहां मुआवजे की मांग की गई. FIR में दर्ज मोनू मानेसर और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई. वहीं, इसी दिन भरतपुर पुलिस ने हरियाणा के नूंह के मरोड़ा गांव निवासी एक आरोपी श्रीकांत पंडित के घर दबिश दी थी. परजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मारपीट में श्रीकांत पंडित की 9 महीने की गर्भवती पत्नी कमलेश की हालत बिगड़ गई. उसने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया. इसी दिन राजस्थान पुलिस ने हरियाणा से एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया. रिंकू सैनी का नाम गोपालगढ़ थाना में इस्माइल की ओर से दी गई FIR में था.
इसके बाद 22 फरवरी 2023 को भरतपुर पुलिस ने रिंकू सैनी से पूछताछ के आधार पर 8 आरोपियों के नाम और फोटो जारी किए. बता दें कि सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. वहीं, इन 8 लोगों में मोनू मानेसर का नाम नहीं था. भरतपुर रेंज IG गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि जांच चल रही है. पुलिस के पास मोनू मानेसर समेत 12 अन्य लोगों के नाम हैं. इसी दिन भरतपुर पुलिस को हरियाणा के जींद में सोमनाथ गोशाला में एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी मिली. जांच के दौरान वारदात के वक्त इस स्कॉर्पियो का मूवमेंट मौका-स्थल पर मिला था. पुलिस इसे भरतपुर पुलिस लाइन ले आई. स्कॉर्पियो गाड़ी की पिछली सीट पर खून के धब्बे मिले थे. जिनके FSL ने सैंपल लिए. वहीं, हरियाणा सरकार ने पिछले कल से तुरंत प्रभाव से जिला नूंह में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश जारी किए हैं. 26 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 रात्रि 12 बजे तक सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें- Bank Holiday in March: मार्च में बैंकों में होगी छुट्टियों की भरमार, एक क्लिक में देखें बैंकों की छुट्टियां