ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा हमले के बाद नक्सलियों ने नारायणपुर में मचाया उत्पात, ओरछा मार्ग बंद

दंतेवाड़ा में हुए हमले के बाद नारायणपुर में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने जगह जगह सड़कों में तोड़फोड़ कर पेड़ गिराकर रोड जाम किया है. सड़क पर बैनर भी लगाए है. गुरुवार सुबह से ही ओरछा मार्ग बंद है.

narayanpur orchha road closed
नारायणपुर ओरछा मार्ग बंद
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:46 PM IST

नारायणपुर: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सली नारायणपुर में भी एक्टिव हो गए हैं. वैसे तो पिछले कई दिनों से नारायणपुर में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं लेकिन बीती रात नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मेन रोड को ही तहस नहस कर दिया है. जिले के ओरछा ब्लॉक को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर नक्सलियों ने तोड़फोड़ कर नई बनी सड़क को खराब कर दिया. पेड़ और लकड़ी की बल्लियां रखकर रोड ब्लॉक किया. कई जगह रोड पर बैनर भी लगाए और रोड जाम करने की कोशिश की. रोड जाम होने से गुरुवार सुबह से ही ओरछा मार्ग में आवाजाही बंद है.

Dantewada Naxal Attack "जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलियों से और मजबूती से लड़ेंगे"

ओरछा मार्ग में आवाजाही बंद: नक्सलियों ने बीते रात नारायणपुर ओरछा मार्ग पर उत्पात मचाया. ओरछा गेट से झोरी गांव तक लगभग 6 किलोमीटर मुख्य सड़क को नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाया है. सड़कों को नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. ओरछा मार्ग पर जगह-जगह गड्डे खोदकर बैनर लगा दिए गए हैं. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि "ओरछा रोड की जानकारी पुलिस अभी ले रही है."

यह भी पढ़ें: Exclusive दंतेवाड़ा नक्सल अटैक का वीडियो, 10 जवान हुए थे शहीद

नारायणपुर में नक्सली लगातार मचा रहे उत्पात: जिस तरह से सड़क को नुकसान पहुंचाया गया है उसे देखने से बड़ी संख्या में नक्सलियों के ओरछा रोड पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के आईईडी बम लगाए जाने की भी आशंका है.

Dantewada Naxal Attack श्रद्धांजलि सभा में शहीदों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल

नारायणपुर: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सली नारायणपुर में भी एक्टिव हो गए हैं. वैसे तो पिछले कई दिनों से नारायणपुर में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं लेकिन बीती रात नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मेन रोड को ही तहस नहस कर दिया है. जिले के ओरछा ब्लॉक को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर नक्सलियों ने तोड़फोड़ कर नई बनी सड़क को खराब कर दिया. पेड़ और लकड़ी की बल्लियां रखकर रोड ब्लॉक किया. कई जगह रोड पर बैनर भी लगाए और रोड जाम करने की कोशिश की. रोड जाम होने से गुरुवार सुबह से ही ओरछा मार्ग में आवाजाही बंद है.

Dantewada Naxal Attack "जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलियों से और मजबूती से लड़ेंगे"

ओरछा मार्ग में आवाजाही बंद: नक्सलियों ने बीते रात नारायणपुर ओरछा मार्ग पर उत्पात मचाया. ओरछा गेट से झोरी गांव तक लगभग 6 किलोमीटर मुख्य सड़क को नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाया है. सड़कों को नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. ओरछा मार्ग पर जगह-जगह गड्डे खोदकर बैनर लगा दिए गए हैं. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि "ओरछा रोड की जानकारी पुलिस अभी ले रही है."

यह भी पढ़ें: Exclusive दंतेवाड़ा नक्सल अटैक का वीडियो, 10 जवान हुए थे शहीद

नारायणपुर में नक्सली लगातार मचा रहे उत्पात: जिस तरह से सड़क को नुकसान पहुंचाया गया है उसे देखने से बड़ी संख्या में नक्सलियों के ओरछा रोड पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के आईईडी बम लगाए जाने की भी आशंका है.

Dantewada Naxal Attack श्रद्धांजलि सभा में शहीदों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.