ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 25, 2021, 9:01 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं...

top 10
top 10

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने के लिए 300 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना को पत्र लिखा है.

2. अस्थाना सीबीआई चीफ की रेस से बाहर, SC का यह फैसला बना कारण

पुलिस प्रमुखों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी और बीएसएफ प्रमुख राकेश अस्थाना सीबीआई चीफ की रेस बाहर हो गए. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने पीएम की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में शीर्ष अदालत के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया और अपनी बात पर अडिग रहे.

3. लक्षद्वीप के नए प्रशासक को लेकर भाजपा महासचिव ने पीएम को लिखा पत्र

लक्षद्वीप के नए प्रशासक द्वारा पार्टी के सहयोग नहीं करने सहित अन्य कई बिंदुओं को लेकर भाजपा महासचिव एचके मोहम्मद कासिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

4. 26 मई काे 'काला दिवस' नहीं मनाएंगे किसान, जानिए क्यों फैसले से पलटा मोर्चा

केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे किसान मोर्चा ने फैसला लिया है कि 26 मई को काला दिवस के रूप में नहीं मनाया जाएगा. जानें क्याें अचानक फैसले से पलट गया किसान माेर्चा...

5. टि्वटर दफ्तर में पुलिस जांच पर कांग्रेस बोली- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

'टूलकिट मामले' में भाजपा-कांग्रेस में घमासान बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने टि्वटर के कार्यालयों में पुलिस जांच को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम सभी ने 'पॉट कॉलिंग द केटल ब्लैक' (उल्टा चोर कोतवाल को डांटे) के बारे में सुना है. अब भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस ने फर्जी टूलकिट मामले में इसे साबित कर दिया है.

6. 30 दिनों में 30 शहरों तक पहुंची भारत बायोटेक की कोवैक्सीन : सुचित्रा एला

भारत बायोटेक की सह-संस्थापक सुचित्रा एला का कहना है कि कोवैक्सिन 30 दिनों में 30 शहरों में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के क्रर्मचारी देश में वैक्सीनेशन के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.

7. कोरोना से बचाएगा 'सैंडविच मास्क', जानिए बनाने और इस्तेमाल का तरीका

कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में डबल मास्क के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सम्राट घोष ने बताया कि मास्क लगाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं. ऐसे में वो सैंडविच मास्क लगाने की सलाह देते हैं. डॉ. सम्राट घोष बता रहे हैं सैंडविच मास्क बनाने और इस्तेमाल का तरीका.

8. जानें, सीबीआई चीफ की रेस में शामिल तीन अधिकारियों का प्रशासनिक सफर

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को बहुत जल्द पूर्णकालिक निदेशक मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से कोई एक सीबीआई प्रमुख बन सकता है. वहीं, आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना और वाईसी मोदी इस दौड़ से बाहर हो गए हैं.

9. अग्रिम जमानत संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की टिप्पणी पर रोक

हाई कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को अग्रिम जमानत देते हुए कई निर्देश दिए थे. उच्चतम न्यायालय ने उन व्यापक निर्देशों पर मंगलवार को रोक लगा दी है.

10. नारदा रिश्वत केस : सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील वापस ली

सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर अपील वापस ली. हाई कोर्ट ने नारदा रिश्वत मामले में टीएमसी नेताओं फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और पूर्व भाजपा नेता सोवन चटर्जी को घर में नजरबंद रखने की अनुमति दी थी.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने के लिए 300 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना को पत्र लिखा है.

2. अस्थाना सीबीआई चीफ की रेस से बाहर, SC का यह फैसला बना कारण

पुलिस प्रमुखों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी और बीएसएफ प्रमुख राकेश अस्थाना सीबीआई चीफ की रेस बाहर हो गए. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने पीएम की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में शीर्ष अदालत के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया और अपनी बात पर अडिग रहे.

3. लक्षद्वीप के नए प्रशासक को लेकर भाजपा महासचिव ने पीएम को लिखा पत्र

लक्षद्वीप के नए प्रशासक द्वारा पार्टी के सहयोग नहीं करने सहित अन्य कई बिंदुओं को लेकर भाजपा महासचिव एचके मोहम्मद कासिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

4. 26 मई काे 'काला दिवस' नहीं मनाएंगे किसान, जानिए क्यों फैसले से पलटा मोर्चा

केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे किसान मोर्चा ने फैसला लिया है कि 26 मई को काला दिवस के रूप में नहीं मनाया जाएगा. जानें क्याें अचानक फैसले से पलट गया किसान माेर्चा...

5. टि्वटर दफ्तर में पुलिस जांच पर कांग्रेस बोली- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

'टूलकिट मामले' में भाजपा-कांग्रेस में घमासान बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने टि्वटर के कार्यालयों में पुलिस जांच को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम सभी ने 'पॉट कॉलिंग द केटल ब्लैक' (उल्टा चोर कोतवाल को डांटे) के बारे में सुना है. अब भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस ने फर्जी टूलकिट मामले में इसे साबित कर दिया है.

6. 30 दिनों में 30 शहरों तक पहुंची भारत बायोटेक की कोवैक्सीन : सुचित्रा एला

भारत बायोटेक की सह-संस्थापक सुचित्रा एला का कहना है कि कोवैक्सिन 30 दिनों में 30 शहरों में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के क्रर्मचारी देश में वैक्सीनेशन के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.

7. कोरोना से बचाएगा 'सैंडविच मास्क', जानिए बनाने और इस्तेमाल का तरीका

कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में डबल मास्क के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सम्राट घोष ने बताया कि मास्क लगाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं. ऐसे में वो सैंडविच मास्क लगाने की सलाह देते हैं. डॉ. सम्राट घोष बता रहे हैं सैंडविच मास्क बनाने और इस्तेमाल का तरीका.

8. जानें, सीबीआई चीफ की रेस में शामिल तीन अधिकारियों का प्रशासनिक सफर

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को बहुत जल्द पूर्णकालिक निदेशक मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से कोई एक सीबीआई प्रमुख बन सकता है. वहीं, आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना और वाईसी मोदी इस दौड़ से बाहर हो गए हैं.

9. अग्रिम जमानत संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की टिप्पणी पर रोक

हाई कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को अग्रिम जमानत देते हुए कई निर्देश दिए थे. उच्चतम न्यायालय ने उन व्यापक निर्देशों पर मंगलवार को रोक लगा दी है.

10. नारदा रिश्वत केस : सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील वापस ली

सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर अपील वापस ली. हाई कोर्ट ने नारदा रिश्वत मामले में टीएमसी नेताओं फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और पूर्व भाजपा नेता सोवन चटर्जी को घर में नजरबंद रखने की अनुमति दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.