ETV Bharat / bharat

नये विकास वित्त संस्थान के नाम 'लोगो' बताइये, 15 लाख रुपये तक का ईनाम पाइये - new development finance institution

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, वित्त मंत्रालय, माई गॉव इंडिया के सहयोग से नये विकास वित्त संस्थान के नाम, 'टैगलाइन' और 'लोगो' के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा कर रहा है. प्रत्येक श्रेणी में 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार. प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है.

निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने बुधवार को नये विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) के लिये नाम, 'टैगलाइन' और 'लोगो' के लिए नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की. इस संस्थान को देश में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए पासा पलटने वाला में माना जा रहा है.

इसके लिये प्रत्येक श्रेणी में चुनी गयी प्रविष्टियों को 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे. इससे पहले, मंत्रालय ने 2014 में सरकार के प्रमुख वित्तीय समावेशी कार्यक्रम- 'प्रधानमंत्री जनधन योजना' के लिए नाम चुनने को लेकर इसी तरह की कवायद की थी.

  • .@FinMinIndia in association with @mygovindia is announcing a contest to crowdsource the name, tagline and logo of the new Development Financial Institution. Cash prizes of up to Rs 5 lakh in each category! Last date for entries is 15.08.2021. https://t.co/uK5AojlWlB (1/2)

    — NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, वित्त मंत्रालय, माई गॉव इंडिया के सहयोग से नये विकास वित्त संस्थान के नाम, 'टैगलाइन' और 'लोगो' के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा कर रहा है. प्रत्येक श्रेणी में 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार. प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है.

पढ़ें- DICGC कानून में संशोधन, बैंक डूबा तो 90 दिनों में मिल जाएंगे 5 लाख रुपये

वित्त मंत्री डीएफआई के गठन की घोषणा 2021-22 के बजट में की थी. संसद ने मार्च में बुनियादी ढांचा विकास और वित्त पोषण के लिये राष्ट्रीय बैंक (एनएबीएफआईडी) विधेयक को मंजूरी दे दी.

(भाषा)

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने बुधवार को नये विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) के लिये नाम, 'टैगलाइन' और 'लोगो' के लिए नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की. इस संस्थान को देश में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए पासा पलटने वाला में माना जा रहा है.

इसके लिये प्रत्येक श्रेणी में चुनी गयी प्रविष्टियों को 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे. इससे पहले, मंत्रालय ने 2014 में सरकार के प्रमुख वित्तीय समावेशी कार्यक्रम- 'प्रधानमंत्री जनधन योजना' के लिए नाम चुनने को लेकर इसी तरह की कवायद की थी.

  • .@FinMinIndia in association with @mygovindia is announcing a contest to crowdsource the name, tagline and logo of the new Development Financial Institution. Cash prizes of up to Rs 5 lakh in each category! Last date for entries is 15.08.2021. https://t.co/uK5AojlWlB (1/2)

    — NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, वित्त मंत्रालय, माई गॉव इंडिया के सहयोग से नये विकास वित्त संस्थान के नाम, 'टैगलाइन' और 'लोगो' के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा कर रहा है. प्रत्येक श्रेणी में 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार. प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है.

पढ़ें- DICGC कानून में संशोधन, बैंक डूबा तो 90 दिनों में मिल जाएंगे 5 लाख रुपये

वित्त मंत्री डीएफआई के गठन की घोषणा 2021-22 के बजट में की थी. संसद ने मार्च में बुनियादी ढांचा विकास और वित्त पोषण के लिये राष्ट्रीय बैंक (एनएबीएफआईडी) विधेयक को मंजूरी दे दी.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.