अलवर. सरिस्का की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. क्रिकेटर, फिल्म अभिनेता, मंत्री व वीआईपी लोगों के साथ ही अब देसी-विदेशी पर्यटक भी प्रतिदिन यहां साइटिंग के लिए आ रहे हैं. इसी कड़ी में फिल्म निर्माता नल्ला मुत्थू गुरुवार को सरिस्का पहुचे, जो टाइगर शिफ्टिंग पर फिल्म बना चुके हैं. टाइगर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने के गाना भी बनाया है, जिसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी.
सरिस्का दुनिया भर में अपनी खास पहचान रखता है. पूरे साल यहां देसी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. हालांकि, साल 2005 में सरिस्का बाघ विहीन हो गया था. उसके बाद देश में पहली बार बाघों को एयर लिफ्ट करके सरिस्का लाया गया और सरिस्का में फिर से बाघों का कुनबा बसाया गया. उसके बाद से यहां कई नए प्रयास किए गए. अब सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने लगी है. इस समय सरिस्का में 28 बाघ हैं तो वहीं, प्रतिदिन यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों की साइटिंग होती है.
इसे भी पढ़ें - Sariska Tiger Reserve : पर्यटकों से सरिस्का का मौसम गुलजार, पहली तिमाही में 50 हजार सैलानियों के हुए पग फेरे
वहीं, गुरुवार को फिल्म निर्माता नल्ला मुत्थु सरिस्का पहुंचे. बता दें कि नल्ला मुत्थू ने एक मीडिया हाउस के साथ मिलकर टाइगर पर एक सॉन्ग जारी किया है, जिसमें टाइगर के बारे में लोगों को बताया गया है. इस पर नल्ला मुत्थू ने कहा सरिस्का सहित देशभर में वो टाइगर के लिए काम कर चुके हैं और टाइगर पर कई फिल्म बना चुके हैं, जिसे देश-विदेश में बहुत सराहा गया है.
असल में टाइगर को बचाने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से उन्होंने सॉन्ग जारी किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल टाइगर सॉन्ग को हिंदी में जारी किया गया है. कुछ दिनों में सभी भाषाओं में इसे जारी किया जाएगा. नल्ला मुत्थु इन दिनों सरिस्का में आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से टाइगर बचाव के किए जा रहे इंतजामों को लेकर फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर को बचाने के लिए फाउंडेशन की ओर से जो काम किए जा रहे हैं उसे दृश्यांकित किया जा रहा है. वहीं, फिल्म निर्माता नल्ला मुत्थु की ओर से बनाए गए गाने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है.
दअरसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाघों को लेकर हमेशा से जागरूक रहे हैं. कभी वो बाघों की फोटो लेते नजर आते हैं तो कभी पशु पक्षियों के साथ समय बिताते दिखाई देते हैं. नल्ला मुत्थु ने कहा कि सरिस्का अब पूरी तरह से बदल चुका है. यहां बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ा है. साथ ही यहां बाघों के संरक्षण के लिए नए प्रयोग व प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि धरती पर बाघों का सुरक्षित रहना जरूरी है. बाघ है तो जीवन है.