नैनीताल : सरोवर नगरी नैनीताल में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे का 50 मीटर हिस्सा भूस्खलन की जद में आ गया, जिस वजह से नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग बाधित हो गया है. ऐसे में नैनीताल आने वाले यात्री कालाढूंगी होकर जा रहे हैं.
हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से मैदानी क्षेत्रों का संपर्क पहाड़ी जिलों से कट गया है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, जिस वजह से पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है, ताकि कोई अनहोनी ना हो. एनएच के अधिकारी मार्ग को ठीक करने में जुटे हैं. भूस्खलन की जद में आई सड़क पर तिरपाल डालकर भू कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें : उत्तराखंड : भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे कई जगह बंद, कई वाहन फंसे