ETV Bharat / bharat

मुस्लिम युवती से दूसरी शादी करने के लिए नायब तहसीलदार ने बदला धर्म, आशीष गुप्ता से बना मोहम्मद यूसुफ - हमीरपुर मौदहा तहसील

हमीरपुर की मौदहा तहसील के नायब तहसीलदार ने मुस्लिम युवती से निकाह के लिए अपना धर्म बदल लिया. इसकी जानकारी उसके परिवार में भी नहीं थी. अब इसका खुलासा होने के बाद नायब तहसीलदार की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है.

fd
fd
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 6:01 PM IST

हमीरपुर : जिले की मौदहा तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार ने मुस्लिम युवती से निकाह के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया. नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी ने सदर कोतवाली में पति का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और अनैतिक रूप से दूसरी शादी करने की बाबत एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी की तहरीर पर नायब तहसीलदार सहित पांच लोगों को नामजद और पांच-छह अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है. पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के मौलवी सहित मुस्लिम युवती के मौसा को हिरासत में लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है।

मस्जिद के मुअज्जिन की शिकायत पर खुला मामला

मौदहा कस्बे की नरहिया पूर्वी तरौस की एक मस्जिद के मुअज्जिन (अजान देने वाले) मुहम्मद मुश्ताक उर्फ बाबू आढ़ती की शिकायत के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. मुहम्मद मुश्ताक ने शिकायत की थी कि एक गैर मुस्लिम शख्स मस्जिद में नमाज अदा करने आता है, जो खुद का नाम मुहम्मद यूसुफ और नायब तहसीलदार मौदहा बताता है. कहा कि इस नाम के किसी भी नायब तहसीलदार की यहां तैनाती नहीं है. इस शिकायत के बाद सोमवार की शाम तहसीलदार मौदहा ने शिकायतकर्ता के बयान लिए थे. नायब तहसीलदार के धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था.

नायब तहसीलदार की पत्नी ने कहा- पति का जबरन धर्म परिर्तन कराया

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी आरती यज्ञसैनी उर्फ आरती गुप्ता (निवासी हनुमंत बिहार, कानपुर नगर) ने पति का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने और पति द्वारा अनैतिक रूप से शादी करने को लेकर सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में नायब तहसीलदार की पत्नी आरती की तहरीर पर मौदहा निवासी रुखसार, उसके पिता, मौसा मुन्ना, मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती और नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है. मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती और रुखसार के मौसा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऐसे आया रुखसार के संपर्क में नायब तहसीलदार

बताते हैं कि मौदहा की रुखसार का जमीनी विवाद चल रहा था. मुकदमे के सिलसिले में रुखसार का अक्सर नायब तहसीलदार के दफ्तर में आना-जाना लगा रहता था. यहीं से वह नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के संपर्क में आई. इसके बाद से ही उसमें बदलाव आने लगा. पिछले दिनों नायब तहसीलदार को एक मस्जिद में मौलाना के साथ नमाज पढ़ते देख लोगों ने उसके बारे में पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बताया. यह भी कि वह मौदहा का नायब तहसीलदार है.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर देखी 'मौत से बचने की तरकीब', आजमाने में चली गई छठवीं के छात्र की जान

यह भी पढ़ें : ढक्कन टूटने से सीवर टैंक में गिरा सिपाही, बचाने के लिए बड़ा भाई भी कूदा, जहरीली गैस से दोनों की मौत

हमीरपुर : जिले की मौदहा तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार ने मुस्लिम युवती से निकाह के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया. नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी ने सदर कोतवाली में पति का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और अनैतिक रूप से दूसरी शादी करने की बाबत एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी की तहरीर पर नायब तहसीलदार सहित पांच लोगों को नामजद और पांच-छह अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है. पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के मौलवी सहित मुस्लिम युवती के मौसा को हिरासत में लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है।

मस्जिद के मुअज्जिन की शिकायत पर खुला मामला

मौदहा कस्बे की नरहिया पूर्वी तरौस की एक मस्जिद के मुअज्जिन (अजान देने वाले) मुहम्मद मुश्ताक उर्फ बाबू आढ़ती की शिकायत के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. मुहम्मद मुश्ताक ने शिकायत की थी कि एक गैर मुस्लिम शख्स मस्जिद में नमाज अदा करने आता है, जो खुद का नाम मुहम्मद यूसुफ और नायब तहसीलदार मौदहा बताता है. कहा कि इस नाम के किसी भी नायब तहसीलदार की यहां तैनाती नहीं है. इस शिकायत के बाद सोमवार की शाम तहसीलदार मौदहा ने शिकायतकर्ता के बयान लिए थे. नायब तहसीलदार के धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था.

नायब तहसीलदार की पत्नी ने कहा- पति का जबरन धर्म परिर्तन कराया

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी आरती यज्ञसैनी उर्फ आरती गुप्ता (निवासी हनुमंत बिहार, कानपुर नगर) ने पति का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने और पति द्वारा अनैतिक रूप से शादी करने को लेकर सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में नायब तहसीलदार की पत्नी आरती की तहरीर पर मौदहा निवासी रुखसार, उसके पिता, मौसा मुन्ना, मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती और नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है. मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती और रुखसार के मौसा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऐसे आया रुखसार के संपर्क में नायब तहसीलदार

बताते हैं कि मौदहा की रुखसार का जमीनी विवाद चल रहा था. मुकदमे के सिलसिले में रुखसार का अक्सर नायब तहसीलदार के दफ्तर में आना-जाना लगा रहता था. यहीं से वह नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के संपर्क में आई. इसके बाद से ही उसमें बदलाव आने लगा. पिछले दिनों नायब तहसीलदार को एक मस्जिद में मौलाना के साथ नमाज पढ़ते देख लोगों ने उसके बारे में पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बताया. यह भी कि वह मौदहा का नायब तहसीलदार है.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर देखी 'मौत से बचने की तरकीब', आजमाने में चली गई छठवीं के छात्र की जान

यह भी पढ़ें : ढक्कन टूटने से सीवर टैंक में गिरा सिपाही, बचाने के लिए बड़ा भाई भी कूदा, जहरीली गैस से दोनों की मौत

Last Updated : Dec 27, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.