ETV Bharat / bharat

राजस्थानः ससुर ने दामाद के सिर पर मारे 100 जूते फिर पहनाई माला...मामला दर्ज - Nagaur Crime News

नागौर जिले में मारपीट को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल (Nagaur Viral Video) इस वीडियो में एक ससुर अपने दामाद के सिर पर जूते मारने और फिर जूते-चप्पल की माला पहनाते दिखाई दे रहा है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

Nagaur Viral Video, father in law hit Shoes on son in law
ससुर ने दामाद के सिर पर मारे 100 जूते .
author img

By

Published : May 25, 2022, 6:48 PM IST

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना थाना क्षेत्र में एक ससुर की ओर से दामाद के साथ जूतों से मारपीट करने और जूतों की माला पहनाने का मामला (Father in Law Hit Shoes on Son in Law) सामने आया है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो करीब 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. मामले में पीड़ित दामाद व उसके पिता ने डेगाना थाने में मामला दर्ज कराया है.

पीड़ित के पिता मनोहर ने बताया है कि उसके बेटे की पत्नी ग्यारसी अक्सर घर से भाग जाती है. 15 मई को भी वह घर से किसी को बिना बताए भाग गई थी. बार-बार ऐसा होने पर (Wearing Shoe Case in Nagaur) ग्यारसी के पिता रामकरण को इसकी पूरी जानकारी भी दी गई थी. आरोप है कि रामकरण ने फोन पर कहा कि उसकी बेटी व अपने बेटे और सास को डेगाना कोर्ट भेजो. रोज-रोज की इस समस्या को खत्म कर देता हूं और लिखा पढ़ी कर लेते हैं.

रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका बेटा और पत्नी वहां पहुंचे तो 3 गाड़ियों में आए लोगों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया और खाटू के पास एक खेत में ले गए. यहां रामकरण के साथ उसके साथियों ने मनोहर की पत्नी व बेटे के साथ पहले मारपीट की. इसके बाद उसके बेटे के सिर पर 100 जूते मारे और उसे चप्पलों और जूतों की माला पहनाई. इस दौरान मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. डेगाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ससुर ने दामाद के सिर पर मारे 100 जूते फिर पहनाई माला...

पढ़ें : Bhilwara Viral Video : युवक को 4 दिन तक बंधक बनाकर की मारपीट, महिलाओं ने काटे बाल और फिर...

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना थाना क्षेत्र में एक ससुर की ओर से दामाद के साथ जूतों से मारपीट करने और जूतों की माला पहनाने का मामला (Father in Law Hit Shoes on Son in Law) सामने आया है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो करीब 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. मामले में पीड़ित दामाद व उसके पिता ने डेगाना थाने में मामला दर्ज कराया है.

पीड़ित के पिता मनोहर ने बताया है कि उसके बेटे की पत्नी ग्यारसी अक्सर घर से भाग जाती है. 15 मई को भी वह घर से किसी को बिना बताए भाग गई थी. बार-बार ऐसा होने पर (Wearing Shoe Case in Nagaur) ग्यारसी के पिता रामकरण को इसकी पूरी जानकारी भी दी गई थी. आरोप है कि रामकरण ने फोन पर कहा कि उसकी बेटी व अपने बेटे और सास को डेगाना कोर्ट भेजो. रोज-रोज की इस समस्या को खत्म कर देता हूं और लिखा पढ़ी कर लेते हैं.

रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका बेटा और पत्नी वहां पहुंचे तो 3 गाड़ियों में आए लोगों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया और खाटू के पास एक खेत में ले गए. यहां रामकरण के साथ उसके साथियों ने मनोहर की पत्नी व बेटे के साथ पहले मारपीट की. इसके बाद उसके बेटे के सिर पर 100 जूते मारे और उसे चप्पलों और जूतों की माला पहनाई. इस दौरान मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. डेगाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ससुर ने दामाद के सिर पर मारे 100 जूते फिर पहनाई माला...

पढ़ें : Bhilwara Viral Video : युवक को 4 दिन तक बंधक बनाकर की मारपीट, महिलाओं ने काटे बाल और फिर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.