ETV Bharat / bharat

अमित शाह से मिले नागालैंड सीएम, भारत-नागा शांति वार्ता पर की चर्चा

author img

By

Published : May 18, 2022, 8:11 PM IST

शाह के साथ रियो की बैठक को इस दिशा में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और केंद्र और राज्य दोनों की सरकार दशकों पुराने इस मुद्दे को हल करना चाहती है. शाह के साथ बैठक के बाद ईटीवी भारत से रियो ने कहा कि नागा मुद्दे पर NSCN-IM के साथ परामर्श जारी है.

नेफ्यू रियो
नेफ्यू रियो

नई दिल्ली : नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN-IM) के साथ बातचीत की प्रक्रिया में तेजी लाने की उम्मीद जतायी. हाल ही में भारत-नागा शांति वार्ता के लिए केंद्र के वार्ताकार ए. के. मिश्रा के साथ NSCN-IM के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एक के बाद एक बैठक की थी. जिसके बाद अब सीएम नेफ्यू रियो ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि, बैठक बेनतीजा रही.

वहीं, शाह के साथ रियो की बैठक को इस दिशा में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और केंद्र और राज्य दोनों की सरकार दशकों पुराने इस मुद्दे को हल करना चाहती है. शाह के साथ बैठक के बाद ईटीवी भारत से रियो ने कहा कि नागा मुद्दे पर NSCN-IM के साथ परामर्श जारी है. मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने आगे कहा कि रियो और शाह के बीच हुई बातचीत में राज्य के कई विकास पहलुओं को उठाया गया है.

NSCN-IM के एक शीर्ष नेता ने कहा, 'हमारी मांग जायज है, जिसके लिए हम दशकों से संघर्ष कर रहे हैं.' हालांकि, बातचीत के नतीजे और मौजूदा स्थिति का असर पूर्वोत्तर के अन्य विद्रोही संगठनों के साथ सरकार की बातचीत की पहल पर पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, हमारी वार्ता के समापन का अन्य समूहों पर प्रभाव पड़ेगा. मणिपुर और नागालैंड में मैतेई समूह की नजर NSCN और भारत सरकार की बातचीत पर है. उन्होंने कहा कि बातचीत के नतीजे का सरकार और उल्फा-1 के बीच संभावित वार्ता प्रक्रिया पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा.

नई दिल्ली : नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN-IM) के साथ बातचीत की प्रक्रिया में तेजी लाने की उम्मीद जतायी. हाल ही में भारत-नागा शांति वार्ता के लिए केंद्र के वार्ताकार ए. के. मिश्रा के साथ NSCN-IM के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एक के बाद एक बैठक की थी. जिसके बाद अब सीएम नेफ्यू रियो ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि, बैठक बेनतीजा रही.

वहीं, शाह के साथ रियो की बैठक को इस दिशा में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और केंद्र और राज्य दोनों की सरकार दशकों पुराने इस मुद्दे को हल करना चाहती है. शाह के साथ बैठक के बाद ईटीवी भारत से रियो ने कहा कि नागा मुद्दे पर NSCN-IM के साथ परामर्श जारी है. मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने आगे कहा कि रियो और शाह के बीच हुई बातचीत में राज्य के कई विकास पहलुओं को उठाया गया है.

NSCN-IM के एक शीर्ष नेता ने कहा, 'हमारी मांग जायज है, जिसके लिए हम दशकों से संघर्ष कर रहे हैं.' हालांकि, बातचीत के नतीजे और मौजूदा स्थिति का असर पूर्वोत्तर के अन्य विद्रोही संगठनों के साथ सरकार की बातचीत की पहल पर पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, हमारी वार्ता के समापन का अन्य समूहों पर प्रभाव पड़ेगा. मणिपुर और नागालैंड में मैतेई समूह की नजर NSCN और भारत सरकार की बातचीत पर है. उन्होंने कहा कि बातचीत के नतीजे का सरकार और उल्फा-1 के बीच संभावित वार्ता प्रक्रिया पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.