ETV Bharat / bharat

Nagaland Polls 2023 : नागालैंड में भाजपा गठबंधन की जीत, फिर सत्ता में वापसी - नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी

नागालैंड में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मतगणना के बाद जो परिणाम आए हैं उसके मुताबिक एक बार फिर से बीजेपी गठबंधन सरकार बनाने को तैयार है. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने सबसे ज्यादा 25 सीटें जीती हैं. भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Nagaland Polls 2023 Counting Updates
Nagaland Polls 2023 Counting Updates
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 8:37 AM IST

कोहिमा: नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना पूरी हो चुकी है. जो परिणाम सामने आए हैं उनमें भाजपा गठबंधन को बहुमत मिला है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने सबसे ज्यादा 25 सीटें जीती हैं. वहीं, भाजपा ने 12 सीटें जीती हैं. यानी गठबंधन को 37 सीटें हासिल हुई हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2 सीटों पर जीत प्राप्त की है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 7 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत प्राप्त की है. इसके साथ ही भाजपा दोबारा सत्ता में आने को तैयार है.

फाइल टैली पर एक नजर
फाइल टैली पर एक नजर

यहां पर सरकार का नेतृत्व नेफ्यू रियो कर रहे हैं. भाजपा ने 2018 में एनडीपीपी से समझौता किया था. उसके बाद से भाजपा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही है. कहा जा रहा है कि नागा शांति वार्ता को लेकर भी यहां पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एएफएसपीए को भी हटाने की घोषणा की थी. अब सिर्फ सीमित इलाकों में अफस्पा लागू है.

vote percentage
किसे कितना वोट प्रतिशत

नागालैंड का सियासी समीकरण: यहां पर विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. एनडीपीपी गठबंधन का नेतृत्व नेफ्यू रियो कर रहे हैं. भाजपा भी इस गठबंधन में शामिल है. भाजपा 20 सीटों पर जबकि एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ी. कांग्रेस पार्टी 23 सीटों पर चुनाव लड़ी. इनके अलावा एनपीएस ने 21 उम्मीदवार उतारे थे.

नागालैंड में बीजेपी ने 60 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा. तो वहीं, कांग्रेस और लेफ्ट ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. समझौते के तहत 43 सीटों पर वाम मोर्चा और 13 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां पिछले विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था.

  • #WATCH | As of now, our alliance NDPP & BJP are way ahead. We are going to get a thumping majority to form the govt under the leadership of our CM Neiphiu Rio. This time we're expecting an increase in the seats compared to last poll results: Yanthungo Patton, Dy CM of #Nagaland pic.twitter.com/ouA2i4wxcP

    — ANI (@ANI) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • नागालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं। अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी: नागालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, मुंबई pic.twitter.com/YQYUNUcl9r

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागालैंड के डिप्टी सीएम ने दिया बयान : नागालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ने बयान दिया है कि अभी तक हमारा गठबंधन एनडीपीपी और बीजेपी काफी आगे हैं. हमें अपने सीएम नेफ्यू रियो के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. इस बार हम पिछले चुनाव परिणामों की तुलना में सीटों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें, तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकांपा के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हरा दिया है.

ये भी पढे़ं- BY Polls 2023 results live updates: 4 राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी

कोहिमा: नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना पूरी हो चुकी है. जो परिणाम सामने आए हैं उनमें भाजपा गठबंधन को बहुमत मिला है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने सबसे ज्यादा 25 सीटें जीती हैं. वहीं, भाजपा ने 12 सीटें जीती हैं. यानी गठबंधन को 37 सीटें हासिल हुई हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2 सीटों पर जीत प्राप्त की है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 7 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत प्राप्त की है. इसके साथ ही भाजपा दोबारा सत्ता में आने को तैयार है.

फाइल टैली पर एक नजर
फाइल टैली पर एक नजर

यहां पर सरकार का नेतृत्व नेफ्यू रियो कर रहे हैं. भाजपा ने 2018 में एनडीपीपी से समझौता किया था. उसके बाद से भाजपा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही है. कहा जा रहा है कि नागा शांति वार्ता को लेकर भी यहां पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एएफएसपीए को भी हटाने की घोषणा की थी. अब सिर्फ सीमित इलाकों में अफस्पा लागू है.

vote percentage
किसे कितना वोट प्रतिशत

नागालैंड का सियासी समीकरण: यहां पर विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. एनडीपीपी गठबंधन का नेतृत्व नेफ्यू रियो कर रहे हैं. भाजपा भी इस गठबंधन में शामिल है. भाजपा 20 सीटों पर जबकि एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ी. कांग्रेस पार्टी 23 सीटों पर चुनाव लड़ी. इनके अलावा एनपीएस ने 21 उम्मीदवार उतारे थे.

नागालैंड में बीजेपी ने 60 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा. तो वहीं, कांग्रेस और लेफ्ट ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. समझौते के तहत 43 सीटों पर वाम मोर्चा और 13 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां पिछले विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था.

  • #WATCH | As of now, our alliance NDPP & BJP are way ahead. We are going to get a thumping majority to form the govt under the leadership of our CM Neiphiu Rio. This time we're expecting an increase in the seats compared to last poll results: Yanthungo Patton, Dy CM of #Nagaland pic.twitter.com/ouA2i4wxcP

    — ANI (@ANI) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • नागालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं। अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी: नागालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, मुंबई pic.twitter.com/YQYUNUcl9r

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागालैंड के डिप्टी सीएम ने दिया बयान : नागालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ने बयान दिया है कि अभी तक हमारा गठबंधन एनडीपीपी और बीजेपी काफी आगे हैं. हमें अपने सीएम नेफ्यू रियो के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. इस बार हम पिछले चुनाव परिणामों की तुलना में सीटों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें, तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकांपा के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हरा दिया है.

ये भी पढे़ं- BY Polls 2023 results live updates: 4 राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी

Last Updated : Mar 3, 2023, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.