नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थम चुका है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल समेत केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और असम में वोट डाले जाएंगे.
-
BJP National President Shri @JPNadda Ji's public programs in West Bengal tomorrow. pic.twitter.com/wnC4g1Q3ZM
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BJP National President Shri @JPNadda Ji's public programs in West Bengal tomorrow. pic.twitter.com/wnC4g1Q3ZM
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) April 4, 2021BJP National President Shri @JPNadda Ji's public programs in West Bengal tomorrow. pic.twitter.com/wnC4g1Q3ZM
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) April 4, 2021
इसी सिलसिल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार करेंगे. जानकारी के मुताबिक नड्डा के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम भी घोषित हो चुका है. नड्डा पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में सुबह 11:30 बजे पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 1 बजे वह टॉलीगंज में रोड शो करेंगे.
अंत में जेपी नड्डा अपराह्न करीब 2:45 बजे चिनसुरा में एक चुनावी रैली में शिरकत करेंगे. बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुरू से ही एड़ी चोटी का जोर लगाया है. बीजेपी अपने सभी बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही है.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए थमा प्रचार
इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. उन्होंने ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. आपकी सत्ता जाने वाली है. योगी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 2 मई को दीदी की सरकार चली जाएगी.