ETV Bharat / bharat

प. बंगाल विधानसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए नड्डा आज करेंगे प्रचार - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरण में पूरे होंगे. तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. देखना होगा कि 2 मई को ऊंट किस करवट बैठेगा.

nadda to campaign for west bengal fourth phase election
पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के चुनाव
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:03 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थम चुका है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल समेत केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और असम में वोट डाले जाएंगे.

इसी सिलसिल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार करेंगे. जानकारी के मुताबिक नड्डा के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम भी घोषित हो चुका है. नड्डा पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में सुबह 11:30 बजे पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 1 बजे वह टॉलीगंज में रोड शो करेंगे.

अंत में जेपी नड्डा अपराह्न करीब 2:45 बजे चिनसुरा में एक चुनावी रैली में शिरकत करेंगे. बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुरू से ही एड़ी चोटी का जोर लगाया है. बीजेपी अपने सभी बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही है.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए थमा प्रचार

इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. उन्होंने ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. आपकी सत्ता जाने वाली है. योगी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 2 मई को दीदी की सरकार चली जाएगी.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थम चुका है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल समेत केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और असम में वोट डाले जाएंगे.

इसी सिलसिल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार करेंगे. जानकारी के मुताबिक नड्डा के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम भी घोषित हो चुका है. नड्डा पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में सुबह 11:30 बजे पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 1 बजे वह टॉलीगंज में रोड शो करेंगे.

अंत में जेपी नड्डा अपराह्न करीब 2:45 बजे चिनसुरा में एक चुनावी रैली में शिरकत करेंगे. बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुरू से ही एड़ी चोटी का जोर लगाया है. बीजेपी अपने सभी बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही है.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए थमा प्रचार

इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. उन्होंने ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. आपकी सत्ता जाने वाली है. योगी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 2 मई को दीदी की सरकार चली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.