भुवनेश्वर : शाम होते ही इस गांव के लोग डर से थर-थर कांपने लगते हैं. यहां एक के बाद एक कई पुरुषों की रहस्यमई परिस्थितियों में मृत्यु हो चुकी है, खासकर वो जिनकी नई शादी हुई है. ग्रामीणों का मानना है कि इस सब के पीछे कोई 'भूत' है.
यह गांव ओडिशा के नयागढ़ जिले में स्थित है. इसका नाम गुंडूरीबाडी है. डर से कई परिवार अपना सबकुछ छोड़कर यहां से जा चुके हैं. विज्ञान के इस युग में इस अजीब घटना से पूरे इलाके के लोगों में भय व्याप्त है.
अनुसूचित जाति के कई परिवार बीते करीब एक वर्ष से इस गांव में नहीं रह रहे हैं. लोगों के बीच अंधविश्वास इतने चरम पर है कि उनको लगता है कि पुरुषों की मौत के लिए काल्पनिक 'भूत' जिम्मेदार है.
इस समस्या का समाधान कराने के लिए लोग 'तांत्रिक' के पास भी जा चुके हैं. उसी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि उन्हें गांव छोड़कर चले जाना चाहिए. इस पूरे घटनाक्रम की खबर स्थानीय प्रशासन को है, लेकिन ग्रामीणों के पुनर्वास के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया. लोगों ने प्रशासन से उनके पुनर्वास और मामले की जांच करने की अपील की है.
दूसरी ओर इस घटना की खबर फैलने के बाद, स्वैच्छिक संगठनों के कुछ सदस्य गुंडूरीबाड़ी गांव पहुंच गए हैं और इस मामले को लेकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं. स्वैच्छिक संगठनों के ये सदस्य विज्ञान के इस आधुनिक युग में इन अंधविश्वासों पर भरोसा न करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश भी कर रहे हैं.