अहमदाबाद : गुजरात के सूरत में सरथाना इलाके में रहने वाले एक 13 साल के लड़के का शव उसके घर की गैलरी में मिला. उसकी मौत गला घोंटने से हुई. घटना से परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों के मुताबिक, स्टंट करते समय उनका एक्सीडेंट हो गया और दुर्घटनावश उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि उसे स्टंट, डांसिंग और गाना गाने का बहुत शौक था और वह अक्सर स्टंट और डांसिंग के वीडियो सोशल मीडिय पर पोस्ट करता था, जिसपर उसके माता-पिता ने उस पर कई बार फटकार लगाई, लेकिन वह नहीं माना.
अमरेली जिले के एक गांव के मूल निवासी अश्विन लक्ष्मण, विरलिया सूरत में एक अमरोदरी कपड़े की दुकान चलाते हैं. उनका 13 साल के बेटे मीत को स्टंट, डांसिंग और गाने गाने का बहुत शौक था. वह अक्सर वीडियो बनाता और उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता.
मीत अधिकतर घर की बालकनी परस्टंट करता. मीत के पिता अश्विन ने कहा कि उसे स्टंट करना पसंद था. हम जानते थे स्टंट करते समय कभी न कभी कोई हादसा होगा. हमने लोगों से अपील कि वो हमारे बच्चे पर नजर रखें कि वह क्या कर रहा है.
पढ़ें - भारत में बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगल इंफेक्शन के मामले, जाने क्या है यह संक्रमण?
सरथाना के पुलिस इंस्पेक्टर एम बी गुर्जर ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं कि क्या उसने खुद आत्महत्या की या वो किसी हासे का शिकार हुआ है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत गर्दन में फंदा लगने से हुई है, उसकी गर्दन भी कटी हुई पाई गई है.