ETV Bharat / bharat

मैसूर गैंगरेप : कर्नाटक पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

सनसनीखेज मैसूर गैंगरेप केस (Mysore gang rape case ) में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. छठे आरोपी को भी पुलिस ने ट्रैक कर सोमवार रात को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है.

एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:56 PM IST

मैसूर (कर्नाटक) : सनसनीखेज मैसूर गैंगरेप मामले की जांच कर रही विशेष टीमों ने एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. छठे आरोपी को भी पुलिस द्वारा ट्रैक किए जाने के बाद सोमवार रात को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है. घटना के सामने आने के बाद वह गायब हो गया था.
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मामले में एक और 7वें आरोपी की संलिप्तता का खुलासा किया है. फिलहाल वह फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें लगा दी गई हैं.
मैसूर सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने 28 अगस्त को तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक किशोर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. सामूहिक दुष्कर्म की घटना मैसूर के बाहरी इलाके में 24 अगस्त को ललिताद्रिपुरा मोहल्ले के पास चामुंडी पहाड़ी की तलहटी में हुई थी, जहां एक छात्रा अपने दोस्त के साथ गई हुई थी.

गिरोह ने युवक के साथ मारपीट की थी और 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. रुपये नहीं मिलने पर आरोपितों ने कथित तौर पर कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह पर ले गई
पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह पर ले गई

पीड़िता पर बयान देने के लिए जोर नहीं देंगे : कर्नाटक के गृह मंत्री

इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि पुलिस विभाग सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'हम पीड़िता पर जोर नहीं देंगे.'
गृह मंत्री ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से समाज में बड़ा संदेश गया है. उन्होंने कहा, 'अगर किसी को लगता है कि वह अपराध करेगा और बच जाएगा तो वह गलत है. अपराधी हर हाल में पकड़ा जाएगा.'
घटना वाली जगह पर पुलिस ने की जांच

इससे पहले सोमवार शाम पुलिस आरोपियों को लेकर उस जगह पर जांच करने गई जहां पर वारदात हुई थी. डीसीपी प्रदीप गुंती के नेतृत्व में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपियों को उस स्थान पर लाया गया जहां उन्होंने लड़की के साथ गैंगरेप किया था. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि आरोपियों ने कहां शराब पी थी और उन्होंने उस लड़की के साथ रेप कहां किया. पुलिस एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद मौके पर पहुंची. एक किशोर को छोड़कर सभी आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर और काले कपड़े से मुंह ढककर मौके पर लाया गया. पुलिस ने दो घंटे से अधिक समय तक मौके की जांच की. पुलिस पीड़िता के बयान लेने का इंतजार कर रही है लेकिन रेप पीड़िता का फोन स्विच ऑफ है. वह अपने परिवार के साथ मुंबई चली गई है.

पढ़ें- मैसूर गैंगरेप में 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार : डीजीपी

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि एमबीए की छात्रा अपने दोस्त के साथ बीते मंगलवार शाम को चामुंडी पहाड़ियों की ओर जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया और तीन लाख रुपये न देने पर इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी. जब लड़की और उसके दोस्त ने रकम देने में असमर्थता जतायी तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

मैसूर (कर्नाटक) : सनसनीखेज मैसूर गैंगरेप मामले की जांच कर रही विशेष टीमों ने एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. छठे आरोपी को भी पुलिस द्वारा ट्रैक किए जाने के बाद सोमवार रात को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है. घटना के सामने आने के बाद वह गायब हो गया था.
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मामले में एक और 7वें आरोपी की संलिप्तता का खुलासा किया है. फिलहाल वह फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें लगा दी गई हैं.
मैसूर सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने 28 अगस्त को तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक किशोर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. सामूहिक दुष्कर्म की घटना मैसूर के बाहरी इलाके में 24 अगस्त को ललिताद्रिपुरा मोहल्ले के पास चामुंडी पहाड़ी की तलहटी में हुई थी, जहां एक छात्रा अपने दोस्त के साथ गई हुई थी.

गिरोह ने युवक के साथ मारपीट की थी और 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. रुपये नहीं मिलने पर आरोपितों ने कथित तौर पर कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह पर ले गई
पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह पर ले गई

पीड़िता पर बयान देने के लिए जोर नहीं देंगे : कर्नाटक के गृह मंत्री

इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि पुलिस विभाग सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'हम पीड़िता पर जोर नहीं देंगे.'
गृह मंत्री ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से समाज में बड़ा संदेश गया है. उन्होंने कहा, 'अगर किसी को लगता है कि वह अपराध करेगा और बच जाएगा तो वह गलत है. अपराधी हर हाल में पकड़ा जाएगा.'
घटना वाली जगह पर पुलिस ने की जांच

इससे पहले सोमवार शाम पुलिस आरोपियों को लेकर उस जगह पर जांच करने गई जहां पर वारदात हुई थी. डीसीपी प्रदीप गुंती के नेतृत्व में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपियों को उस स्थान पर लाया गया जहां उन्होंने लड़की के साथ गैंगरेप किया था. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि आरोपियों ने कहां शराब पी थी और उन्होंने उस लड़की के साथ रेप कहां किया. पुलिस एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद मौके पर पहुंची. एक किशोर को छोड़कर सभी आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर और काले कपड़े से मुंह ढककर मौके पर लाया गया. पुलिस ने दो घंटे से अधिक समय तक मौके की जांच की. पुलिस पीड़िता के बयान लेने का इंतजार कर रही है लेकिन रेप पीड़िता का फोन स्विच ऑफ है. वह अपने परिवार के साथ मुंबई चली गई है.

पढ़ें- मैसूर गैंगरेप में 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार : डीजीपी

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि एमबीए की छात्रा अपने दोस्त के साथ बीते मंगलवार शाम को चामुंडी पहाड़ियों की ओर जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया और तीन लाख रुपये न देने पर इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी. जब लड़की और उसके दोस्त ने रकम देने में असमर्थता जतायी तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Last Updated : Aug 31, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.