मैसूर : मैसूर सामूहिक बलात्कार के आरोपी काे दस दिनों की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद आज जेएमएफसी अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जा सकता है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
आपकाे बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना मैसूर के बाहरी इलाके में 24 अगस्त को ललिताद्रिपुरा मोहल्ले के पास चामुंडी पहाड़ी के पास हुई थी.
हालांकि, विशेष टीमों ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस को 7वें आरोपी के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने फिर उसकी तलाश शुरू की.
मैसूर पुलिस ने 7वें आरोपी को भी तमिलनाडु के पास से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे रही है.
आपकाे बता दें कि मैसूर सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने सबसे पहले 28 अगस्त को तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक किशोर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.
सामूहिक दुष्कर्म की घटना मैसूर के बाहरी इलाके में 24 अगस्त को ललिताद्रिपुरा मोहल्ले के पास चामुंडी पहाड़ी की तलहटी में हुई थी, जहां एक छात्रा अपने दोस्त के साथ गई हुई थी.
एमबीए की छात्रा अपने दोस्त के साथ चामुंडी पहाड़ियों की ओर जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया और तीन लाख रुपये न देने पर इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी. जब लड़की और उसके दोस्त ने रकम देने में असमर्थता जतायी तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें : मैसूर गैंगरेप केस: पुलिस ने रिकार्ड किया पीड़िता के दोस्त का बयान