ETV Bharat / bharat

Myanmar air strikes :म्यांमार ने सीमा के पास विद्रोही कैंप पर किया एयर स्ट्राइक, मिजोरम के गांव में दहशत

म्यांमार बॉर्डर पर स्थित भारतीय राज्य मिजोरम के फरकांवा गांव के स्थानीय लोगों ने कहा कि एयरस्ट्राइक (Myanmar air strikes) के दौरान भारतीय हिस्से में भी दो बम गिरे लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक, म्यांमार की सेना ने भारतीय बॉर्डर के नजदीक लोकतंत्र समर्थकों के ऊपर जेट विमानों से बमबारी की. इस दौरान जेट विमानों ने भारतीय क्षेत्र के अंदर कम से कम दो बम गिराए.

india myanmar relation
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 7:27 AM IST

गुवाहाटी: मिजोरम से लगी अपनी सीमा पर मंगलवार को एक प्रमुख विद्रोही शिविर पर म्यांमार सेना की बमबारी (Myanmar air strikes) से शिविर के करीब राज्य के चम्फाई जिले के इलाकों में भय और दहशत फैल गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कम से कम दो गोला भारत की ओर गिरा. चम्फाई जिले के एक अधिकारी के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सीमा के पास एक नदी तट पर एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. करीब दो दशक से अस्थिर राजनीतिक गतिविधियों के बीच म्यांमार के इस एयर स्ट्राइक पर भारत की आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी नहीं आयी है.

दो साल पुराने सेना ने म्यांमार में तख्तापलट किया था. म्यांमार के अन्य हिस्सों में इसी तरह की हवाई बमबारी ने बांग्लादेश और थाईलैंड के साथ तनाव पैदा कर दिया है. कैंप विक्टोरिया एक सशस्त्र समूह है जो चिन नेशनल आर्मी के मुख्यालय के रूप में भी कार्य करता है. कैंप विक्टोरिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) के बैनर तले म्यांमार में लोकतंत्र को बहाल करने के लिए अन्य विद्रोही समूहों के साथ सेना से लड़ रहा है. इसका प्रशिक्षण शिविर भारतीय राज्य मिजोरम की सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है.

पढ़ें: Flights Grounded Across US : पूरे अमेरिका में विमान सेवा ठप, अफरा-तफरी का माहौल

एक अन्य विद्रोही लड़ाके ने द गार्जियन को नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा है कि सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को शिविर पर कई बम गिराए जिससे दहशत फैल गई. विद्रोहियों ने यह भी कहा कि इस दौरान कुछ जेट टियाउ (Tiau) नदी को पार कर गए. टियाउ नदी भारत और म्यांमार के बीच सीमा के रूप में कार्य करती है. मिजोरम राज्य में स्थित फरकावन गांव के दो स्थानीय लोगों ने भी कहा कि भारत की सीमा की तरफ दो बम आकर गिरे लेकिन किसी को चोट नहीं आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, फरकावां ग्राम परिषद के अध्यक्ष रामा ने भी भारतीय क्षेत्र में बमबारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बमबारी तीन लड़ाकू विमानों और दो हेलीकॉप्टरों से की गई. बमबारी के कारण तियाउ नदी के पास खड़ा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. रामा ने कहा है कि बमबारी के बाद घायल अवस्था में म्यांमार की ओर से कुछ लोग बॉर्डर पार कर हमारे गांव आए. हमारे गांव के लोग घायलों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बमबारी के बाद से उनके गांव में आतंक का माहौल है.

पढ़ें: Joe Biden was paid to teach but never took class : कॉलेज में बिना पढ़ाए ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ली थी सैलरी

ग्राम परिषद अध्यक्ष रामा ने कहा कि हमें डर है कि सीमावर्ती क्षेत्रों का उल्लंघन करने वाले कहीं फिर हमला न कर दें. हालांकि, भारतीय सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. लेकिन भारतीय सेना के एक अधिकारी ने 'द गार्जियन' को बताया कि वे इन रिपोर्टों से अवगत हैं कि सीमा के पास गड़बड़ी हुई है और वे स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.

हिंद-प्रशांत और चीनी आक्रामकता पर चर्चा के लिए अमेरिका और जापान करेंगे बैठक

गुवाहाटी: मिजोरम से लगी अपनी सीमा पर मंगलवार को एक प्रमुख विद्रोही शिविर पर म्यांमार सेना की बमबारी (Myanmar air strikes) से शिविर के करीब राज्य के चम्फाई जिले के इलाकों में भय और दहशत फैल गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कम से कम दो गोला भारत की ओर गिरा. चम्फाई जिले के एक अधिकारी के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सीमा के पास एक नदी तट पर एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. करीब दो दशक से अस्थिर राजनीतिक गतिविधियों के बीच म्यांमार के इस एयर स्ट्राइक पर भारत की आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी नहीं आयी है.

दो साल पुराने सेना ने म्यांमार में तख्तापलट किया था. म्यांमार के अन्य हिस्सों में इसी तरह की हवाई बमबारी ने बांग्लादेश और थाईलैंड के साथ तनाव पैदा कर दिया है. कैंप विक्टोरिया एक सशस्त्र समूह है जो चिन नेशनल आर्मी के मुख्यालय के रूप में भी कार्य करता है. कैंप विक्टोरिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) के बैनर तले म्यांमार में लोकतंत्र को बहाल करने के लिए अन्य विद्रोही समूहों के साथ सेना से लड़ रहा है. इसका प्रशिक्षण शिविर भारतीय राज्य मिजोरम की सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है.

पढ़ें: Flights Grounded Across US : पूरे अमेरिका में विमान सेवा ठप, अफरा-तफरी का माहौल

एक अन्य विद्रोही लड़ाके ने द गार्जियन को नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा है कि सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को शिविर पर कई बम गिराए जिससे दहशत फैल गई. विद्रोहियों ने यह भी कहा कि इस दौरान कुछ जेट टियाउ (Tiau) नदी को पार कर गए. टियाउ नदी भारत और म्यांमार के बीच सीमा के रूप में कार्य करती है. मिजोरम राज्य में स्थित फरकावन गांव के दो स्थानीय लोगों ने भी कहा कि भारत की सीमा की तरफ दो बम आकर गिरे लेकिन किसी को चोट नहीं आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, फरकावां ग्राम परिषद के अध्यक्ष रामा ने भी भारतीय क्षेत्र में बमबारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बमबारी तीन लड़ाकू विमानों और दो हेलीकॉप्टरों से की गई. बमबारी के कारण तियाउ नदी के पास खड़ा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. रामा ने कहा है कि बमबारी के बाद घायल अवस्था में म्यांमार की ओर से कुछ लोग बॉर्डर पार कर हमारे गांव आए. हमारे गांव के लोग घायलों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बमबारी के बाद से उनके गांव में आतंक का माहौल है.

पढ़ें: Joe Biden was paid to teach but never took class : कॉलेज में बिना पढ़ाए ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ली थी सैलरी

ग्राम परिषद अध्यक्ष रामा ने कहा कि हमें डर है कि सीमावर्ती क्षेत्रों का उल्लंघन करने वाले कहीं फिर हमला न कर दें. हालांकि, भारतीय सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. लेकिन भारतीय सेना के एक अधिकारी ने 'द गार्जियन' को बताया कि वे इन रिपोर्टों से अवगत हैं कि सीमा के पास गड़बड़ी हुई है और वे स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.

हिंद-प्रशांत और चीनी आक्रामकता पर चर्चा के लिए अमेरिका और जापान करेंगे बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.