बेंगलुरु : कर्नाटक के उडुपी में एक एमबीबीएस छात्र ने न सिर्फ पुलिस के सामने गुंडागर्दी की, बल्कि पिता की राजनीतिक पहुंच का रौब भी दिखाया. मणिपाल विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के छात्र अनुराग रेड्डी ने उडुपी के कलसंका में पुलिस पर गुंडागर्दी झाड़ते हुए कहा कि मैं आंध्र प्रदेश के सांसद का बेटा हूं, मैं पूर्व सीएम सिद्धारमैया और राज्य प्रधान सचिव को जानता हूं. मुझे जुर्माना क्यों देना चाहिए...
बता दें कि छात्र शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. इस बीच उसको पुलिस ने कलसंका जंक्शन पर रोक लिया.
जब पुलिस ने उस पर जुर्माना लगाया, तो उसने कहा कि वह 300 से अधिक रुपये का भुगतान नहीं करेगा. उसने कहा कि मेरे पिताजी आंध्र प्रदेश के सांसद हैं, आंध्र प्रदेश सरकार के गृह विभाग के सचिव मेरे दादा के मित्र हैं, मैं उन्हें फोन करूंगा. वह पूर्व सीएम सिद्धारमैया के दाहिने हाथ हैं.
पढ़ें - अश्लील वीडियो से परेशान शिक्षक ने पत्नी और बोटियों का गला रेता, फिर खुद को लगाई आग
इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी अनुराग रेड्डी की कार को जब्त कर लिया. उस पर ड्रिंक एंड ड्राइविंग और स्पीड ड्राइविंग का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल उडुपी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.