ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के दोषी की तिहाड़ जेल में मौत

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामले में दोषी ठहराए गए रामानुज ठाकुर की तिहाड़ जेल में मौत हो गई. बीते 3 दिसंबर को जेल संख्या तीन में उसकी मौत हुई है.

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 12:04 PM IST

muzaffarpur shelter home convict guilty
23 फरवरी से तिहाड़ जेल में था बंद

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामले में दोषी रामानुज ठाकुर की तिहाड़ जेल में मौत हो गई. बीते 3 दिसंबर को जेल संख्या तीन में उसकी मौत हुई है. जेल प्रशासन का कहना है कि उसकी उम्र 70 वर्ष थी और उसकी मौत प्राकृतिक है. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म कांड में अदालत ने 21 लोगों को दोषी ठहराया गया था. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर था. उसके साथ ही उसका मामा रामानुज ठाकुर भी गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में उसे दोषी ठहराया जा चुका था और वह तिहाड़ जेल की संख्या तीन में बंद था. रामानुज ठाकुर की मौत पर जेल प्रशासन ने कहा कि 70 वर्षीय रामानुज ठाकुर की सामान्य रुप से मौत हुई है. उसकी मौत में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है.

जानकारी देते संवाददाता

फरवरी 2019 से जेल में था बंद

रामानुज ठाकुर पर शेल्टर होम की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने समेत कई गंभीर आरोप लगे थे. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने रामानुज को गिरफ्तार किया था. 23 फरवरी 2019 को उसे तिहाड़ जेल में लाया गया था. 11 फरवरी 2020 को साकेत कोर्ट ने उसको उम्र कैद की सजा सुनाने के साथ उस पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. समस्तीपुर का रहने वाला रामानुज ठाकुर मुजफ्फरपुर में रहकर इस बालिका गृह और एनजीओ की कामकाज का देखरेख करता था. इसी दौरान उसने जघन्य अपराध को अंजाम दिया था.

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामले में दोषी रामानुज ठाकुर की तिहाड़ जेल में मौत हो गई. बीते 3 दिसंबर को जेल संख्या तीन में उसकी मौत हुई है. जेल प्रशासन का कहना है कि उसकी उम्र 70 वर्ष थी और उसकी मौत प्राकृतिक है. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म कांड में अदालत ने 21 लोगों को दोषी ठहराया गया था. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर था. उसके साथ ही उसका मामा रामानुज ठाकुर भी गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में उसे दोषी ठहराया जा चुका था और वह तिहाड़ जेल की संख्या तीन में बंद था. रामानुज ठाकुर की मौत पर जेल प्रशासन ने कहा कि 70 वर्षीय रामानुज ठाकुर की सामान्य रुप से मौत हुई है. उसकी मौत में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है.

जानकारी देते संवाददाता

फरवरी 2019 से जेल में था बंद

रामानुज ठाकुर पर शेल्टर होम की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने समेत कई गंभीर आरोप लगे थे. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने रामानुज को गिरफ्तार किया था. 23 फरवरी 2019 को उसे तिहाड़ जेल में लाया गया था. 11 फरवरी 2020 को साकेत कोर्ट ने उसको उम्र कैद की सजा सुनाने के साथ उस पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. समस्तीपुर का रहने वाला रामानुज ठाकुर मुजफ्फरपुर में रहकर इस बालिका गृह और एनजीओ की कामकाज का देखरेख करता था. इसी दौरान उसने जघन्य अपराध को अंजाम दिया था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.