ETV Bharat / bharat

बंगाल में मुसलमानों ने टीएमसी और असम में कांग्रेस-एआईयूडीएफ को वोट दिया : सर्वे - पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी

सी-वोटर एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी ने वाम दलों और कांग्रेस को धूल चटा दी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के लिए मतदान किया.

Muslims
Muslims
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:03 AM IST

नई दिल्ली : सी-वोटर एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी ने वाम दलों और कांग्रेस को धूल चटा दी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के लिए मतदान किया, मगर दो जिलों मुर्शिदाबाद और मालदा को छोड़कर, जबकि उन्होंने असम में कांग्रेस और एआईयूडीएफ गठबंधन को वोट दिया.

दिल्ली स्थित पोल सर्वे के अनुसार, पश्चिम बंगाल में, कुल 22 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने वाम और कांग्रेस का समर्थन किया और उनमें से 67.3 प्रतिशत ने टीएमसी को वोट दिया। राज्य में भाजपा को 6.1 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिले.

सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और प्रभावशाली धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी की नई पार्टी, भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा जैसी पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतरीं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ा नहीं कर पाईं.

असम में, 76.2 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ को वोट दिया, 6.4 प्रतिशत ने भाजपा को और 17.5 प्रतिशत ने अन्य को वोट दिया. 2011 की जनगणना के अनुसार, पश्चिम बंगाल की जनसंख्या 9.13 करोड़ थी। पश्चिम बंगाल राज्य में 2.47 करोड़ मुस्लिम हैं, जो राज्य की आबादी का 27.01 प्रतिशत हैं.

यह भी पढ़ें-प.बंगाल में खेला 'शेष', तमिलनाडु-केरल-असम में निर्णायक बढ़त के अनुमान

2011 की जनगणना के अनुसार, असम में कुल 3.12 करोड़ लोगों की आबादी थी। असम में मुस्लिम आबादी 1.07 करोड़ है, जो कुल 34.22 प्रतिशत है.

नई दिल्ली : सी-वोटर एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी ने वाम दलों और कांग्रेस को धूल चटा दी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के लिए मतदान किया, मगर दो जिलों मुर्शिदाबाद और मालदा को छोड़कर, जबकि उन्होंने असम में कांग्रेस और एआईयूडीएफ गठबंधन को वोट दिया.

दिल्ली स्थित पोल सर्वे के अनुसार, पश्चिम बंगाल में, कुल 22 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने वाम और कांग्रेस का समर्थन किया और उनमें से 67.3 प्रतिशत ने टीएमसी को वोट दिया। राज्य में भाजपा को 6.1 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिले.

सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और प्रभावशाली धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी की नई पार्टी, भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा जैसी पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतरीं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ा नहीं कर पाईं.

असम में, 76.2 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ को वोट दिया, 6.4 प्रतिशत ने भाजपा को और 17.5 प्रतिशत ने अन्य को वोट दिया. 2011 की जनगणना के अनुसार, पश्चिम बंगाल की जनसंख्या 9.13 करोड़ थी। पश्चिम बंगाल राज्य में 2.47 करोड़ मुस्लिम हैं, जो राज्य की आबादी का 27.01 प्रतिशत हैं.

यह भी पढ़ें-प.बंगाल में खेला 'शेष', तमिलनाडु-केरल-असम में निर्णायक बढ़त के अनुमान

2011 की जनगणना के अनुसार, असम में कुल 3.12 करोड़ लोगों की आबादी थी। असम में मुस्लिम आबादी 1.07 करोड़ है, जो कुल 34.22 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.