ETV Bharat / bharat

झारखंड : हिंदू रीति से कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे तीन मुस्लिम युवक - शवों का अंतिम संस्कार

कोरोना से हो रही मौत के बाद शवों का अंतिम संस्कार करना प्रशासन और सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में रांची में तीन मुस्लिम युवक धर्म से ऊपर उठकर हिंदू रीति से कोरोना संक्रमित मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

hindu muslim
hindu muslim
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:53 PM IST

रांची : कोरोना काल में हर दिन दम तोड़ती इंसानियत के बीच कुछ लोग इसे बचाने में जी जान से जुटे हैं. ऐसी ही एक कहानी है रांची के तीन युवकों की. दरअसल, कोरोना के चलते हर दिन मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में शवों का अंतिम संस्कार करना प्रशासन और सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे वक्त में तीन मुस्लिम युवक जाति और धर्म से ऊपर उठकर इस चुनौती को हरा रहे हैं. तीनों हिंदू रीतियों से शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. तीनों के नाम हैं साबिर, परवेज और अकील. साबिर अंसारी नगर निगम और परवेज आलम डोरंडा थाना के कर्मचारी हैं.

मुस्लिम युवक कर रहे हिंदू रीति से कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार

'आपदा में जान भी चली जाए तो कम है, यही बचपन पढ़ा और यही सीखा'

इस काम में लगे परवेज बताते हैं कि देश में आई आपदा में काम करते हुए जान भी चली जाए तो कम है. यही बचपन से पढ़ा और यही सीखा है. संकट के इस दौर में सभी को जाति और धर्म भूलकर एक हिंदुस्तानी के तौर पर काम करना चाहिए और यही देश का इतिहास रहा है. जब भी देश में कोई समस्या आई है तब सभी लोगों ने एकजुट होकर समस्या का समाधान किया है.

साबिर अंसारी का कहना है कि रमजान के पाक महीने में इस्लाम में भी यही सिखाया जाता है कि जब देश को जरूरत हो तो आगे आना चाहिए. अपना दायित्व सही तरीके से निभाकर ही ईद मना रहे हैं.

मुश्किल घड़ी में धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोग सामाजिक काम में जुटे हैं
मुश्किल घड़ी में धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोग सामाजिक काम में जुटे हैं

...शुक्र है इंसानियत तेरी कोई कौम नहीं होती

साबिर अंसारी, अकील अंसारी और परवेज आलम की सेवा भावना को देखते हुए घागरा मुक्तिधाम पर लाशों का अंतिम संस्कार कराने की जिम्मेदारी उठाने वाले अड़गोरा के अंचल अधिकारी अरविंद ओझा बताते हैं इस संकट की घड़ी में समाज के हर वर्ग का पूरा सहयोग रहा है. लेकिन खास करके रमजान के महीने में अकील, साबिर और परवेज के योगदान को हमेशा याद करेंगे क्योंकि इन लोगों ने अपनी चिंता छोड़ कर समाज की चिंता की है.

पढ़ें :- कब्रिस्तान में जगह नहीं, दो ईसाइयों का हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

यह निश्चित रूप से पूरे समाज के लिए संप्रदायिक सौहार्द का एक बेहतर संदेश देता है. ऐसे लोगों के लिए किसी शायर ने क्या खूब लिखा है कायम है दुनिया इतने फसादों के बावजूद...शुक्र है इंसानियत तेरी कोई कौम नहीं होती.

रांची : कोरोना काल में हर दिन दम तोड़ती इंसानियत के बीच कुछ लोग इसे बचाने में जी जान से जुटे हैं. ऐसी ही एक कहानी है रांची के तीन युवकों की. दरअसल, कोरोना के चलते हर दिन मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में शवों का अंतिम संस्कार करना प्रशासन और सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे वक्त में तीन मुस्लिम युवक जाति और धर्म से ऊपर उठकर इस चुनौती को हरा रहे हैं. तीनों हिंदू रीतियों से शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. तीनों के नाम हैं साबिर, परवेज और अकील. साबिर अंसारी नगर निगम और परवेज आलम डोरंडा थाना के कर्मचारी हैं.

मुस्लिम युवक कर रहे हिंदू रीति से कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार

'आपदा में जान भी चली जाए तो कम है, यही बचपन पढ़ा और यही सीखा'

इस काम में लगे परवेज बताते हैं कि देश में आई आपदा में काम करते हुए जान भी चली जाए तो कम है. यही बचपन से पढ़ा और यही सीखा है. संकट के इस दौर में सभी को जाति और धर्म भूलकर एक हिंदुस्तानी के तौर पर काम करना चाहिए और यही देश का इतिहास रहा है. जब भी देश में कोई समस्या आई है तब सभी लोगों ने एकजुट होकर समस्या का समाधान किया है.

साबिर अंसारी का कहना है कि रमजान के पाक महीने में इस्लाम में भी यही सिखाया जाता है कि जब देश को जरूरत हो तो आगे आना चाहिए. अपना दायित्व सही तरीके से निभाकर ही ईद मना रहे हैं.

मुश्किल घड़ी में धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोग सामाजिक काम में जुटे हैं
मुश्किल घड़ी में धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोग सामाजिक काम में जुटे हैं

...शुक्र है इंसानियत तेरी कोई कौम नहीं होती

साबिर अंसारी, अकील अंसारी और परवेज आलम की सेवा भावना को देखते हुए घागरा मुक्तिधाम पर लाशों का अंतिम संस्कार कराने की जिम्मेदारी उठाने वाले अड़गोरा के अंचल अधिकारी अरविंद ओझा बताते हैं इस संकट की घड़ी में समाज के हर वर्ग का पूरा सहयोग रहा है. लेकिन खास करके रमजान के महीने में अकील, साबिर और परवेज के योगदान को हमेशा याद करेंगे क्योंकि इन लोगों ने अपनी चिंता छोड़ कर समाज की चिंता की है.

पढ़ें :- कब्रिस्तान में जगह नहीं, दो ईसाइयों का हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

यह निश्चित रूप से पूरे समाज के लिए संप्रदायिक सौहार्द का एक बेहतर संदेश देता है. ऐसे लोगों के लिए किसी शायर ने क्या खूब लिखा है कायम है दुनिया इतने फसादों के बावजूद...शुक्र है इंसानियत तेरी कोई कौम नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.