मैनपुरी: जनपद में मुस्लिम युवक को कांवड़ लाने पर उसी के समाज के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. युवक की पत्नी तलाक देने के लिए कह रही है. परेशान युवक ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर सुरक्षा की मांग की है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
एसपी कार्यालय पहुंचे करहल निवासी नौशाद खान ने बताया कि वह सावन में कांवड़ लाना चाहता है. लेकिन उसके समाज के लोग कांवड़ लाने पर जान से मारने और मोहल्ले ले भगा देने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं पत्नी भी कावड़ लाने पर उसे तलाक देने की धमकी दे रही है. नौशाद ने बताया कि वह शुरू से ही हिन्दू धर्म में आस्था रखता है.
इससे पहले भी नौशाद सुर्खियों में रह चुका है. पहले से ही वह अपने आप को हनुमानजी का चेला बताता रहा है. नौशाद खान पत्नी और मुस्लिम समाज से धमकी मिलने के बाद भी हर हाल में कांवड़ लाने और यात्रा करने के लिए कह रहा है. नौशाद का कहना है कि रामजी से सीता जी छूट गई थी और कृष्ण जी से राधा जी छूट गई थी. अगर ऐसे में मेरी पत्नी भी छूट जाती है तो क्या हुआ! मैं हर हाल में भोले बाबा की कावंड़ चढ़ाऊंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप