बेंगलुरुः कर्नाटक में एक मुस्लिम एनजीओ ने कोरोना महामारी को देखते हुए गरीब लोगों के लिए 65 ऑक्सीजन बेड्स वाला कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की है.बता दें कि, बेंगलुरु के तन्नेरी रोड पर शदाब शादी महल में हलाई मेमन जमात, मेडिकल टास्क फोर्स और अन्य सामाजिक संगठनों ने एक साथ आगे आकर यह नेक शुरुआत की है.
इस सिलसिले में कोविड केयर सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि इस सेंटर में पुलकेशी नगर निवार्चन क्षेत्र की बस्तियों जैसे डीजे हल्ली, केजी. हाली, गोविंदपुर आदि में रहने वाली बड़ी आबादी सेवाओं का लाभ उठा सकती है.
पढ़ेंः बीएसई के सीईओ आशीष चौहान बने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति
इस बारे में मेडिकल टास्क फोर्स के अध्यक्ष शाह हमीद ने आगे कहा कि कोविड केयर सेंटर कर्नाटक सरकार के सहयोग से चल रहा है जिसकी सिफारिश मुख्य सचिव ने की है. इसलिए हमें ऑक्सीजन प्राप्त करने में कोई मुश्किल नहीं होगी.
इस मौके पर मोहम्मद आसिफ ने बीबीएमपी कॉर्पोरेशन के अधिकारियों और सभी सामाजिक संगठनों के नेताओं को इस नेक काम को पूरा करने और गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आने के लिए धन्यवाद दिया.